संघ के पदाधिकारी व मृतक वाहन चालक का परिवार नौकरी की मांग करने पहुंचे सीएमएचओ दफ्तर
बालोद। स्वास्थ्य बहुद्देश्यीय कर्मचारी संघ जिला शाखा बालोद सीएमएचओ डॉ एस के मंडल से मुलाकात कर संघ के जिलाध्यक्ष घनश्याम पुरी के नेतृत्व में 108 के वाहन चालक का पुरा परिवार बैठकर स्वर्गीय कोमल चौधरी साहू की पत्नी डिलेश्वरी के लिए नौकरी की मांग की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस के मंडल ने संघ को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि एक दो दिवस में कलेक्टर से चर्चा कर हर संभव प्रयास किया जाएगा। मुलाकात के दौरान संघ के पदाधिकारी जिला महामंत्री दिनेश सिन्हा ,ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम लाल साहू व अन्य पदाधिकारिगण उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष घनश्याम पुरी ने सीएमएचओ के नाम से ज्ञापन देकर मृतक की पत्नी डिलेश्वरी साहू को तत्काल जीवनदीप समिति अर्जुंदा में कलेक्टर दर पर नियुक्त करने की मांग भी की थी। ज्ञापन में बताया गया है कि कोमल चौधरी 108 वाहन चालक पद पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुन्दा में कार्यरत था। जिनका विगत 3 माह से वेतन भी अप्राप्त था तथा आर्थिक तंगी, मानसिक रूप से परेशान हो चुके कोमल चौधरी की 28 साल में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक में मृत्यु हो गई। मानवीय दृष्टिकोण से उनकी पत्नी के लिए संघ द्वारा मांग की गई है कि उन्हें जीवनदीप समिति में कलेक्टर दर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुंदा में नियुक्ति दी जाए। ताकि उनके परिवार को भटकना न पड़े।