ब्रेकिंग-ट्यूशन जा रही 17 साल की छात्रा की कुल्हाड़ी मारकर युवक ने की हत्या, बालोद-धमतरी मार्ग पर सांकरा की घटना, पढ़िए अब तक की पूरी जानकारी

बालोद। बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरा (करही भदर) में मंगलवार की सुबह 7:00 बजे के करीब ट्यूशन जा रही 17 साल की एक छात्रा को एक युवक ने कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी बरही का रवि ढीमर उर्फ रवि मिनपाल है। घटना के बाद पहले तो आरोपी फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर घेराबंदी कर पकड़ लिया व हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इधर नाराज ग्रामीण चक्का जाम पर भी बैठे थे। जिन्हें पुलिस प्रशासन ने समझाईश देकर उठा लिया है। जानकारी के अनुसार छात्रा रोज की तरह करही भदर में ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी। स्कूटी में थी तभी पीछे से आरोपी युवक आया और कुल्हाड़ी से सिर व गले के पास ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना स्थल पर ही कुल्हाड़ी छोड़कर आरोपी वहां से भाग गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच शुरू हो गई है। बताया जाता है कि युवक छात्रा से एकतरफा प्रेम करता था।

खबर अपडेट होगी,,,,,,

जिले की ये बड़ी खबर भी पढ़ें

You cannot copy content of this page