छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने भीषण गर्मी के कारण कलेक्टर से लगाई प्रशिक्षण स्थगित करने गुहार


बालोद। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला बालोद के समस्त पदाधिकारीगणों ने जिला उपाध्यक्ष एलेन्द्र यादव के नेतृत्व में आज कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को कल से शुरू हो रहे शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण को स्थगित करने की गुहार लगाई।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बालोद के जिलाध्यक्ष देवेंद्र हरमुख ने बताया कि वर्तमान में जब भीषण गर्मी के चपेट में पूरे छत्तीसगढ़ के साथ साथ बालोद जिले में भी पड़ रही है, 44-45 डिग्री तापमान में जब घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है ऐसे समय में सरकार ने हम शिक्षकों के प्रशिक्षण में शामिल होने का आदेश जारी किया है। जबकि जिन जगहों में प्रशिक्षण दिया जाना है वहां न कूलर और न ही पंखों की व्यवस्था है। ऐसे में शिक्षक करें तो क्या करें।
एक तरफ यही सरकार और उनके अधिकारी कहते हैं कि सभी शिक्षकों का ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है तथा 16 जून से नये शिक्षा सत्र की तैयारी करनी है। दूसरी तरफ 30 अप्रैल के बाद ऐसा कोई भी दिन ऐसा नहीं आया है जब उच्च कार्यालय से डाक न आया हो,कभी यूडाइस,कभी छात्रवृत्ति की जानकारी,कभी नवप्रवेशी की जानकारी, कभी पाठ्यपुस्तक की मांग,कभी गणवेश की जानकारी,कभी चांवल का भौतिक सत्यापन आदि आदि।


आज छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला बालोद के पदाधिकारी गण ने ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है कि 7 जून से शुरू हो रहे प्रशिक्षण को 16 जून के बाद किया जाए। आज ज्ञापन सौंपने वालों में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र हरमुख, जिला उपाध्यक्ष एलेन्द्र यादव,बालोद ब्लाक अध्यक्ष खिलानंद साहू,लोहारा ब्लाक अध्यक्ष अनिल दिल्लीवार,डौण्डी ब्लाक अध्यक्ष प्रहलाद कौसमार्य,जिला सचिव अश्वनी सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष दयाराम चुरेंद्र, ब्लाक उपाध्यक्ष संदीप दुबे,जिला मीडिया प्रभारी गिरवर निर्मलकर, जिला संगठन सचिव डामन पटेल, जिला प्रवक्ता शशि अग्रवार,सहजिला प्रवक्ता छत्रपाल देशमुख,सहकोषाध्यक्ष शिवकुमार चौरके, जिला महामंत्री योगेन्द्र पटेल, सहजिला महामंत्री लोकेंद्र यादव,सहजिला मीडिया प्रभारी प्रभुलाल सिन्हा, जिला प्रचार मंत्री महेंद्र साहू, बालोद ब्लाक मीडिया प्रभारी हेमंत देशमुख, लाल रघुवीर सिंह ठाकुर,खेमंत साहू आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page