यूथ चुनाव का चढ़ता पारा दल्ली राजहरा में दो पक्षों के बीच मारपीट, एक केस में प्रशांत बोकडे तो दूसरे केस में विनोद टावरी के समर्थक के खिलाफ मामला दर्ज

बालोद/ दल्ली राजहरा। कांग्रेस में यूथ का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है प्रत्याशियों के समर्थकों में तनातनी बढ़ने लगी है। जिले में यूथ कांग्रेस के लिए वर्तमान अध्यक्ष प्रशांत बोकडे भी दोबारा भाग्य आजमाते हुए प्रत्याशी है तो वहीं बालोद के विनोद टावरी भी अध्यक्ष के प्रत्याशी है। दोनों के समर्थकों के बीच दल्ली राजहरा में मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें दोनों पक्षों से पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किया है। एक पक्ष से प्रार्थी अयान की शिकायत पर प्रशांत के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है तो दूसरे पक्ष में डौंडीलोहारा विधानसभा अध्यक्ष के प्रत्याशी भरत देवांगन की शिकायत पर अयान के खिलाफ एफआईआर. हुआ है।
पढ़िए किसने क्या आरोप लगाए
प्रार्थी भरत देवांगन ने बताया
मैं वार्ड क्र0 06 हास्पीटल सेक्टर दल्लीराजहरा का निवासी हूं, कक्षा बी0काम की पढाई किया हूं, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता हूं । वर्तमान में युथ कांग्रेस विधानसभा/जिला/प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव चल रहा है, मैं डौण्डीलोहारा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पद का प्रत्याशी हूं, तथा हमारे दल्लीराजहरा से यूथ कांग्रेस से जिला अध्यक्ष के लिए प्रशांत बोकड़े ऊर्फ बाला एवं विनोद टावरी तथा प्रदेश अध्यक्ष के आकाश शर्मा चुनाव मैदान मे है जिसमे मैं जिला अध्यक्ष के लिए प्रशांत बोकडे का समर्थन कर रहा हूं। दिनांक 05.06.2022 को चुनाव कार्य निपटाकर रात्री 10.30 ओपन थियेटर काफी पीने गया था, वहां अयान अहमद अपने साथियो के साथ चुनावी समर्थन की बात को लेकर गाली गलौच कर धक्का मुक्की किया है। मैं भरत देवांगन विधानसभा अध्यक्ष पद का प्रत्याशी हूं एवं हम सब अभी युवा कांग्रेस का चुनाव मे भाग लिये हैं जिसके लिये कई लोग भी मैदान मे हैं, मैं जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकडे जी के पक्ष मे प्रचार कर रहा हूं, अयान अहमद से चौपाटी मे भेंट के दौरान मैने उससे कहा कि भाई हम सब दल्ली के हैं और आपको दल्ली के लोगो का सहयोग करना चाहिये इतनी बात सुनते ही वो मुझे गाली गलौज और धक्का मुक्की करने लगा।
प्रार्थी अयान अहमद ने बताया
वार्ड क्र0 08 इंदिरा कालोनी का निवास का रहने वाला हूं, कक्षा 12 वीं तक पढा हूं । यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता हूं । वर्तमान में युथ कांग्रेस जिला/प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव चल रहा है, हमारे दल्लीराजहरा से यूथ कांग्रेस से जिला अध्यक्ष के लिए प्रशांत बोकड़े ऊर्फ बाला एवं विनोद टावरी तथा प्रदेश अध्यक्ष के आकाश शर्मा चुनाव मैदान मे है। जिसमे जिला अध्यक्ष के लिए विनोद टावरी एवं प्रदेश अध्यक्ष के लिए आकाश शर्मा का समर्थन कर रहा हू। दिनांक 05.06.2022 को चुनाव कार्य निपटाकर रात्री 10.30 ओपन थियेटर काफी पीने गया था वहां प्रशांत बोकड़े अपने साथियो के साथ चुनावी समर्थन की बात को लेकर गाली गलौच कर मारपीट किया है। प्रशांत बोकड़े के द्वारा मेरे उपर जान लेवा हमला किया गया। मैं अयान अहमद आ0 जुबैर अहमद रात दिनांक 05.06.2022 को रात्रि10.30 बजे युवा कांग्रेस का चुनावी कार्य के बाद मै ओपन थियेटर चौपाटी में चाय काफी पीने के लिये गया तभी प्रशांत बोड़के अपने साथी पप्पू पंजवानी, और सुहैल खान के साथ आकर प्रशांत बोकड़े ने मेरे साथ गाली गलौच जात पात की गाली देकर मेरे साथ मारपीट कर मेरे आंख, पीठ, सीना में मारा और मुझे जान से मारने की धमकी दी कि तू आकाश शर्मा का साथ दे रहा है मेरा साथ नही दे रहा है तुझे मै दल्लीराजहरा में रहने नही दूंगा तू मेरे साथ गलत कर रहा है ।
आरोप पर क्या कहा जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे ने
प्रशांत बोकड़े ने कहा ये सब राजनीतिक षड्यंत्र है। पहले मुझ पर और मेरे कार्यकर्ता के ऊपर दबाव बनाया गया। बात नहीं बनी तो, फिर इस प्रकार की बातो को पेश कर की मारपिट हुई है। उसपर धारा लगाई गई।, मै इन सबसे नहीं डरता मेरा संघर्ष लोगो के सामने है। निस्वार्थ रूप से कांग्रेस का काम आगे भी जारी रहेगा और युवा कांग्रेस चुनाव परिणाम में सब नज़र आ जाएगा। अयान ने भरत देवांगन को बहुत गली गलोच की थी। इस मामले मे भरत ने भी अयान के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी।