सामुदायिक पुलिसिंग- पुलिस व ग्रामीणों के बीच हो रहा क्रिकेट का मुकाबला, 32 टीमें लेगी हिस्सा, पहला ईनाम टीआई की ओर से
रनचिराई में आयोजित इस प्रतियोगिता का एसपी जितेंद्र यादव ने किया बल्ला घुमा कर उद्घाटन
बालोद। एसपी जितेंद्र यादव ने सभी थाना प्रभारियों को सामुदायिक पुलिसिंग को लेकर जोर देने खास तौर से निर्देशित किया है। जिसके पालन में रनचिराई पुलिस ने ग्रामीणों और पुलिस टीम के बीच रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू करवा दी है। इस प्रतियोगिता में आसपास की 32 टीमें हिस्सा लेंगी। ग्रामीणों में इससे खासा उत्साह है और बढ़-चढ़कर क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ग्रामीण हिस्सा ले रहे हैं और पुलिस से मुकाबले के लिए भीड़ रहे हैं। पुलिस की टीम भी इसमें नए जोश के साथ मैदान में उतर रही है। रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के लिए स्वयं एसपी श्री यादव पहुंचे। औपचारिक बैटिंग करते बल्ला घुमाकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एसपी ने किया। उन्होंने थाना प्रभारी सहित समस्त स्टाफ को इस आयोजन के लिए सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयासों से पुलिस पब्लिक नजदीक आती है। ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण पुलिस से जुड़ेंगे और पुलिस का सूचना तंत्र भी मजबूत होगा। पुलिस व ग्रामीणों की दोस्ती बढ़ेगी। मित्रता का माहौल बनता है तो अपराधों में भी कमी आती है।
कब से कब तक होगा आयोजन
थाना रनचिरई के तत्वाधान में क्रिकेट क्लब रनचिरई के द्वारा ग्राम रनचिरई में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 7 से 11 जून तक 05 दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जितेन्द्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक बालोद के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उप निरीक्षक यामन कुमार देवांगन थाना प्रभारी रनचिरई, अखिलेश मिश्रा सरपंच ग्राम पंचायत रनचिरई, दौलत राम साहू उपसरपंच रनचिरई, गजेन्द्र निर्मलकर पंच, सुधीर साहू अध्यक्ष, तेजराम साहू पूर्व सरपंच रनचिरई, डॉ0 डी0डी0 साहू रनचिरई एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा बल्ला थाम कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उद्बोधन के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस जनता के मध्य मधुर संबंध बनाये रखने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग को आवश्यक एवं कारगर पहल बताते हुए कहा कि विगत 02 वर्ष में कोरोना के प्रभाव के कारण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया था, जो इस वर्ष थाना रनचिरई एवं ग्रामवासियों के सहयोग से रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो कि सराहनीय पहल है। खेल व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, सभी उम्र के लोगों को खेल से जुड़ा होना चाहिए। इसके साथ ही ग्रामीणों से किसी प्रकार की शिकायत एवं समस्या के संबंध में भी पूछे, जिस पर ग्रामीणों के द्वारा कानून व्यवस्था सही होना बताये।
यह है ईनाम इए इंतजाम
प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें से 04 दिनों तक 07 – 07 मैच तथा पांचवे दिन सेमीफाईनल एवं फाईनल मैच का आयोजन होना है। विजेता टीम को थाना प्रभारी रनचिरई की ओर से 7000 रू0 का प्रथम पुरस्कार तथा उप विजेता टीम को 5001 रू0 द्वितीय पुरस्कार अखिलेश मिश्रा सरपंच ग्राम पंचायत रनचिरई, तृतीय पुरस्कार 3001 रू0 आयोजक समिति तथा चतुर्थ पुरस्कार 1501 रू0 परदेशी राम साहू द्वारा प्रदाय किया जा रहा है।