November 22, 2024

चोरहा पड़ाव में लूट की इनसाइड स्टोरी- लूट के बाद लूटेरे कहते थे देख लिए न दल्ली वालों की खातिरदारी,,,,चाक़ू दिखाकर लूटते थे मोबाइल,नगदी, सीम करते थे वापस, एक पकड़ाया,तीन की जारी है तलाश

चाक़ू दिखाकर चार लोगों ने की थी चोरहापड़ाव के पास राहगीरों से लूट, दल्ली का युवक चार दिन बाद पकड़ाया, रायपुर से बुलाया था साथी लुटेरे, देखिए किस तरह घटना को देते थे अंजाम

बालोद/डौंडी| डौंडी पुलिस ने दल्लीराजहरा के युवक सूरज पासवान को लूट के आरोप में गिरफ्तार किया है जो अपने तीन अन्य साथियों के साथ जो रायपुर के रहने वाले हैं, उन्हें बुलाकर चोरहा पड़ाव इलाके में आधी रात को राहगीरों से लूटपाट करते थे, उन्हें चाक़ू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर डराते थे. जान के डर से लोग भी जो भी रखे होते थे उन्हें दे देते थे. ऐसी ही एक घटना 24 मई की रात को भी हुई थी. जिसमें डौंडी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की और चार दिन के भीतर आरोपी पकड़ में आ गया. तीन साथियों की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने बताया प्रार्थी युवराज यादव पिता सनत यादव उम्र 23 वर्ष ग्राम चौगेल थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर छ0ग0 द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना दिनांक 24.05.2022 को रात्रि करीबन 11.30 बजे दल्लीराजहरा से वापस गांव चौगेल भानुप्रतापपुर जाते समय रात्री करीबन 11.45 बजे चोरहापड़ाव के चाचा ढाबा के आगे मोटर गैरज के पास 4 लड़को द्वारा गाड़ी के सामने आकर गाड़ी को रूकवाकर चारो लड़को द्वारा चाकू दिखाकर एवं डरा धमका कर प्रार्थी एवं उसके भाई आशीष मारको सहित तीन अन्य लोगो से करीबन 5 नग मोबाइल एवं 1500 रू नगद , कुल 35 हजार से ज्यादा की लूट की है, रिपोर्ट पर थाना डौण्डी में अपराध क्र0 67 /2022 धारा – 341,392,506,34 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में प्रकरण के आरोपियों की सरगर्मी से पता तलाश की गयी और प्रकरण के एक आरोपी सूरज पासवान उम्र 21 वर्ष पता वार्ड क्र0 10 पुराना बाजार राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट किये गये मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त किया गया । आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया । प्रकरण के फरार आरोपियों की पता तलाश कर गिरफ्तारी हेतू लगातार प्रयास की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना डौण्डी प्रभारी कैलाश चंद्र मरई, सउनि डी0एल0 रावटे, प्र0आर0 विष्णु तारम, आरक्षक खिलावन सिन्हा, रवि यादव , सुरेन्द्र देशमुख की भूमिका रही ।

इस तरह दिए थे घटना को अंजाम- लुटेरे कहते थे देख लिए न दल्ली वालों की खातिरदारी ,,,,,
प्रार्थी युवराज यादव ने बताया 24 मई को अपने मोसी का लड़का भाई आशीष मारको के साथ मोटर सायकल क्र0 सीजी 19 बीजी 2487 से मेरा मोटर सायकल का चाबी लेने अपने भाई के पास दल्लीराजहरा गये थे, दल्लीराजहरा से रात्री करीबन 11.30 बजे वापस गांव चौगेल आ रहे थे. रात्री करीबन 11.45 बजे चोरहापड़ाव के चाचा ढाबा के आगे मोटर गैरज के पास पहुंचे ही थे तभी 4 लड़के गाड़ी के सामने आकर गाडी को रूकवाये, मै अपना मोटर सायकल रोका तभी चारो लड़के चाकू दिखाये जिसमे एक लड़का मेरे पीछे तरफ पीठ में चाकू अड़ा दिया था तथा मेरे भाई आशीष मारको के गला के पास एक लड़का चाकू अड़ा दिया और रोड के साईड में ले जाकर जो कुछ भी पैसा, मोबाईल रखे हो उसे दे दो कहते हुए मुझसे जबरदस्ती मेरे जेब से मेरा मोबाईल सेम्संग ए30एस कंपनी कीमती 4000 रू का जिसमें जियो कंपनी का सीम लगा हुआ को निकाल कर लूट कर सिम को निकालकर वापस कर दिये, एवं भाई आशीष का विवो वी19 कंपनी का मोबाईल फोन कीमती 12000 रू जिसमें जियो कंपनी का सिम लगा हुआ को भी जबरदस्ती जेब से निकाल कर लूट कर उसका भी सिम को वापस कर दिया और किसी को बताओगे तो चाकू से जान से मार देंगे कहकर धमकी दिये , फिर हम लोगो को वहां से जाने बोला , हम दोनो करीब 50 मीटर जाकर रूके थे उसी समय एक मोटर सायकल में तीन लोग थे जो अपना नाम सुकलाल गावड़े, सोहन कुमार ग्राम भैंसाकन्हार एवं मया राम कोवाची ग्राम खेड़ावाही बताते हुए बताये कि चार लड़के हमारे मोटर सायकल को जबरदस्ती रोककर चाकू अड़ाकर अपने पास जो भी पैसा , मोबाईल रखे हो उसे दे दो बोलते हुए सुकलाल गावडे का मोबाईल विवो वाय12 कंपनी कीमती 6000 रू व नगदी रकम 1500 रू को,सुकलाल गावडे का भतीजा सोहन लाल गावडे का वीवो वाय11 कंपनी का मोबाईल कीमती 4000 रू, मया राम कोवाची का टेक्नो स्पार्क6जीओ कंपनी का मोबाइल कीमती 8000 रू को भी चारो लूट लिये है , तथा किसी को भी घटना के बारे में बताने पर चाकू से जान से मार देंगें की धमकी दिये है, बताये । हम दोनो से मोबाईल लूटते समय चारो में से एक लड़का का नाम सूरज बोल कर बार-बार बात कर रहे थे तथा धमकी देते हुए हम लोगो को बोले कि दल्लीवालों का खातिरदारी देख लिये।

ये खबर भी एक साथ हेडिंग पर क्लिक कर पढ़ें

You cannot copy content of this page