40 ठिकानों पर छापे के बाद गुण्डरदेही में पुलिस आरक्षक पर चाकू से हमला करने वाला मुख्य चाकूबाज गिरफ्तार, आरोपी का जुलूस निकाला गया, कुल 4 आरोपी पकड़े गए
बालोद। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन, पुलिस अनुवीभागीय अधिकारी गुंडरदेही सोनसाय मौर्य एवं डीएसपी राजेश बागडे के पर्यवेक्षण में अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं बघमरा एनिकट के गेट को अज्ञात व्यतियों के द्वारा खोलकर रेत चोरी करने की शिकायत मिलने पर दिनांक 25.02.2022 को तहसीलदार गुंडरदेही विनोद साहू के नेतृत्व में थाना गुंडरदेही की टीम रेड कार्यवाही के लिए चंदनबिरही एनिकट की ओर रवाना हुये थे, थाना गुण्डरदेही में अप0क्र0 49/2022 धारा 294, 506बी, 186, 353, 332, 307, 34 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज किया था। उक्त प्रकरण में दो मुख्य चाकूबाज आरोपी फरार थे, आरोपी के पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल तीन विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम द्वारा राजा देवार एवं एक अन्य आरोपी की पता तलाश करने के लिये विशेष टीम द्वारा विगत 03 दिनों में लगातार राजा देवार के संभावित 40 स्थानों पर रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 01.03.2022 को धमतरी से मुख्य चाकूबाज आरोपी राजा देवार को गिरफ्तार किया गया। राजा देवार के बताये अनुसार एक अन्य आरोपी जो कि नाबालिग है, उसे देवार पारा गुण्डरदेही से पकड़ा गया। राजा देवार द्वारा ही आरक्षक पर चाकू से हमला करना स्वीकार किया गया तथा चाकू को डेम के नीचे फेंकना बताने पर चाकूबाज आरोपी राजा देवार के निशानदेही पर चाकूबाजी में इस्तेमाल किया गया चाकू को बरामद कर पुलिस कब्जा लिया गया। मुख्य आरोपी राजा देवार को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया तथा एक अन्य आरोपी विधि से संघर्षरत बालक को बाल न्यारयालय पेश किया गया। आरोपी को पकडने में विशेष टीम उक्त अधिकारी/ कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा थाना प्रभारी गुण्डरदेही भानुप्रताप साव, थाना प्रभारी अर्जुन्दा कुमार गौरव साहू, उनि कैलाश मरई, उनि यामन देवांगन, उनि शिशिर पाण्डेय, सउनि अरविंद साहू, प्र0आर0 भुवनेश्वर मरकाम, आरक्षक संदीप यादव, विपिन गुप्ता, विवेक साही, आकाश दुबे, राहुल मनहरे, योगेश सिन्हा, सुमीत पटेल, देवेन्द्र भण्डारी, सुनील बघेल, वरूण कुर्रे शामिल थे।
इसके पूर्व बबलू उर्फ मिथलेश निषाद व खिलेश्वर साहू निवासी रेंगाकठेरा को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपियों को पुलिस द्वारा शहर में जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
ये बड़ी खबर भी पढ़ें