विधायक की पहल से किसानों के चेहरों पर छाई खुशी, निपानी बैंक में गबन हुई राशि लौटाई जा रही
बालोद । विधायक संगीता सिन्हा की पहल से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक निपानी में हुए पैसों की हेराफेरी के मामले में अब किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनकी चिंता दूर करते हुए विधायक द्वारा उनका पैसा प्रबंधन के जरिए लौटाया जा रहा है। इसके लिए विधायक ने सीधे जिला सहकारी मर्यादित बैंक दुर्ग के चेयरमैन जवाहर वर्मा से बात करके इस गड़बड़ी का निराकरण करते हुए किसानों को उनकी हक का पैसा देने मुहिम शुरू की गई है। जिसके तहत सफलता भी मिली है। 5 किसानों का 18 लाख 30000 रुपए वापस किया जा चुका है।
जिसकी एफडीआर रसीद पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा व कांग्रेसी नेता संजय चन्द्राकर ने बैंक पहुंचकर किसानों को दी। पहले 58 लोगों में 33 लोगों के आवेदन का निराकरण कर दिया गया है। किसानों को आश्वस्त किया गया है कि सबका पैसा वापस होगा। विधायक के इस प्रयास से किसानों में खुशी का माहौल है। वहीं अब उन्हें अपना पैसा डूबने की चिंता नहीं है। किसान निश्चिंत हो गए हैं कि शासन प्रशासन सहित विधायक ने उनकी सुनी और समय रहते उनका पैसा वापस हो रहा है। विधायक संगीता सिन्हा ने किसानों को भरोसा दिलाया कि भूपेश सरकार के रहते उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। कोई भी दिक्कत है तो उनसे संपर्क कर सकते हैं। सभी किसानों का पैसा वापस होगा । निर्धारित प्रक्रिया व आवेदन के तहत उनका निराकरण किया जाएगा। पैसा वापसी शुरू होने से किसानों में छाई चिंता दूर हो गई है। ज्ञात हो की निपानी सहकारी बैंक के प्रबंधक लिपिक द्वारा यहां राशि की हेराफेरी कर दी गई थी। जिसमें विभागीय कार्रवाई भी हुई है। तो वहीं किसानों का अब पैसा वापसी की प्रक्रिया विधायक संगीता सिन्हा के प्रयास शुरू हो गया है।