ट्रक बाहर निकाली गई पर ड्राइवर का पता नही, खोजबीन में जुटी पुलिस और गोताखोर, जाटादाह का मामला
बालोद/डौंडीलोहारा। डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम जाटादाह में सुबह एक तालाब में 14 चक्का ट्रक के डूबने की घटना सामने आई थी। जिसमें ड्राइवर व हेल्पर के डूबने की आशंका है। पर अब तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। क्रेन की मदद से काफी मशक्कत के बाद डूबे हुए ट्रक को तो बाहर निकाल दिया गया। लेकिन हैरानी उस वक्त हुई जब ट्रक में कोई था ही नहीं? अब पुलिस इस बात पर असमंजस में हैं कि कहीं ड्राइवर तालाब से निकलकर तैर कर कहीं भाग तो नहीं गया है या फिर कहीं डूबा तो नहीं है? छानबीन चल रही है। ट्रक नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगाया गया। गाड़ी मालिक का कहना है कि ट्रक में ड्राइवर बस था, कोई हेल्पर साथ में नहीं गया था। हालांकि अभी इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हो पाई है। गोताखोर तालाब छान रहे हैं। तालाब में ढेंस सहित अन्य झाड़ियों के जाल फैले हुए हैं इसलिए ढूंढना भी मुश्किल हो रहा है।
संबंधित ख़बर जरूर पढ़ें
2 thoughts on “ट्रक बाहर निकाली गई पर ड्राइवर का पता नही, खोजबीन में जुटी पुलिस और गोताखोर, जाटादाह का मामला”
-
Pingback: ब्रेकिंग- जाटादाह में जलमग्न हुई 14 चक्का वाली माइंस की ट्रक, ड्राइवर और हेल्फर की डूबने से मौत की आ
-
Pingback: जाटादाह में जलमग्न ट्रक का मामला- दूसरे दिन भी शाम तक नहीं मिल पाया ड्राइवर का पता, गोताखोर जाल डाल
Comments are closed.
Leave a Comment