आस्था के केंद्र बिंदु देउर मंदिर में बनेगा नया ज्योति कक्ष, विधायक की पहल से ₹970000 स्वीकृत, हुआ भूमि पूजन
गुरुर/बालोद। गुरुर के ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व के मंदिर देउर मंदिर में जल्द ही नया ज्योति कक्ष का निर्माण होगा। विधायक संगीता सिन्हा की पहल से इस प्रसिद्ध मंदिर में ज्योति कक्ष निर्माण के लिए ₹970000 शासन से स्वीकृत हुए हैं। जिसका भूमि पूजन विधायक संगीता सिन्हा व अन्य अतिथियों ने किया। बता दें कि उक्त मंदिर गुरुर व आसपास के लोगों के लिए धार्मिक आस्था का केंद्र बिंदु भी है। स्वयं विधायक संगीता सिन्हा व उनका परिवार समय-समय पर यहां पूजा अर्चना करने के लिए जाते हैं। क्षेत्र की खुशहाली के लिए यहां पूजा होती है। नवरात्रि में भी इस मंदिर का खास महत्व है। विविध धार्मिक आयोजन से गुरूर का माहौल भक्तिमय रहता है। इस मंदिर के संरक्षण को लेकर ज्योति कक्ष की सौगात दी गई है। जिसका काम जल्द शुरू हो जाएगा। मंगलवार को हुए ज्योति कक्ष निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संगीता सिन्हा थी। अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर के अध्यक्ष तामेश्वर साहू ने की। विशेष अतिथि के रुप में अध्यक्ष नगर पंचायत टिकेश्वरी साहू, उपाध्यक्ष प्रमोद सोनवानी, देउर मंदिर गुरुर के आचार्य सुरेश पांडे, महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी नौशाद कुरेशी, पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ओमकार महमल्ला, विधायक प्रतिनिधि किशोर साहू, सहित समस्त पार्षद व एल्डरमैन के अलावा ग्राम पंचायत दरगहन के सरपंच विजयेंद्र ध्रुव , उपसरपंच कल्याण पुरी गोस्वामी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। इस ज्योति कक्ष की सौगात पर मंदिर प्रबंधन समिति ने भी विधायक का आभार व्यक्त किया।
One thought on “आस्था के केंद्र बिंदु देउर मंदिर में बनेगा नया ज्योति कक्ष, विधायक की पहल से ₹970000 स्वीकृत, हुआ भूमि पूजन”
-
Pingback: 7 फरवरी से गायब है युवक, 7 दिन बाद भी घर नहीं लौटा, इधर पुलिस नहीं दर्ज कर रही गुमशुदगी की रिपोर्ट - Daily Ba
Comments are closed.
Leave a Comment