ग्रामीण मंडल ने आजीवन निधि हेतु किया बैठक
बालोद। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष प्रेम साहू के महामंत्री दानेश्वर मिश्रा के निर्देशन एवं जिला अध्यक्ष के आदेश पर ग्रामीण मंडल बालोद की बैठक जिला कार्यालय बालोद में रखी गई थी। इस बैठक के प्रभारी राकेश यादव जिला उपाध्यक्ष एवं सह प्रभारी कमलेश सोनी प्रदेश कार्यसमिति पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने इस बैठक की रूपरेखा बताते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ता साथी अपने पार्टी के संचालन के लिए ,जिस प्रकार हम अपने घर की व्यवस्था आर्थिक परिस्थितियों को बनाकर के चलते हैं और कब कैसे खर्च करनी है और कितना धनराशि हम एकत्रित करनी होती है उनकी व्यवस्था करते है, उसी प्रकार पार्टी का संचालन के लिए भी हमें शारीरिक मानसिक के साथ-साथ आर्थिक सहयोग की जरूरत पड़ती है। इसके लिए हमें बूथ तक जाना है,प्रत्येक कार्यकर्ता के पास जाना है,और धन राशि हेतु निवेदन करना है।इसके लिए उनको पार्टी की ओर से 500 रुपया,1000 रुपया एवं 2000 रुपये का रशीद दी जाएगी तथा 100,200 की राशि भी ली जाएगी। इस धन राशि का 50%मण्डल को वापस,एवं जिला को 25%राशि वापस की जाएगी।
इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा पवन साहू,वरिष्ठ नेता छगन देशमुख,पालक ठाकुर,प्रकाश नाहर, जगदीश देशमुख,मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, श्री सुरेंद्र देशमुख जी,महामंत्री दानेश्वर मिश्रा,अशवन बारले, जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता साहू,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू, मणिकांत बघेल,छगन साहू,रामेश्वर पटेल,सन्दीप साहू,पार्थ साहू, ,विनोदगिरी गोश्वामी,गणेश साहू,सतानन्द साहू,कुलदीप यादव,धर्मेंद्र साहू,श्याम सुंदर साहू,श्रीमती महेश्वरी ठाकुर,मोहनीश साहू,रामपाल साहू,आदि उपस्थित थे।