बीआरसीसी देवेन्द्र कुमार पुरोहित ने किया संकुल केंद्र पटेली के सभी शालाओ का अकादमिक निरीक्षण
डौंडी।वनांचल विकासखण्ड डौंडी के संकुल केंद्र पटेली अंतर्गत समस्त शालाओ का विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक डौंडी देवेंद्र कुमार पुरोहित ने अकादमिक निरीक्षण किया। समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक व बच्चे कोवीडगाइड लाइन के अनुसार उपस्थित पाए गए। शालाओ में समस्त विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली गई। विद्यालयों में भवन- शौचालयो इत्यादि की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली गई साथ ही आवश्यकता अनुसार त्वरित मरम्मत के निर्देश दिए। विद्यालयों में 100 दिन पठन एवम गणितीय कौशल अभियान, पोर्टफोलियो निर्माण किचन गार्डन, बाल संसद, मूलभूत साक्षरता,मूलभूत संख्यात्मक कौशल इस तरह कुल 26 बिंदु आधार पर निरीक्षण किया गया एवम अधूरे शेष सभी अभिलेख संधारण, एसएमसी व पालकों की प्रति माह बैठक आयोजन की जानकारी ली गई। सभी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के गुणवत्ता की चखकर जाँच किये गए। सभी विद्यालय में शाला सुरक्षा विद्यालय ऑडिट कमेटी बनाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान संकुल प्रभारी जे एल भुआर्य समन्वयक समन्वयक बसंतमनी साहू समस्त संस्था प्रमुख सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।