बालोद जिले में गायब थे 200 मोबाइल, जिनमें से 112 गुम व चोरी हुए मोबाइल को ढूंढ निकाला पुलिस ने, लौटाई लोगों के चेहरों पर मुस्कान

बालोद। बालोद जिले की पुलिस ने पहली बार बड़ी संख्या में एक साथ 100 से ज्यादा मोबाइल को रिकवर करने में सफलता हासिल की। कुल 112 मोबाइल ढूंढ निकाला गया। जो या तो गुम हो गए थे या चोरी हुए थे। इन मोबाइल के मालिकों को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि कभी वे मोबाइल वापस पाएंगे लेकिन बालोद पुलिस ने उनकी चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी और उन्हें उनका मोबाइल किसी को महीनों तो किसी को बरसों बाद आखिर मिल ही गया। मंगलवार को एक कार्यक्रम के जरिए गुम हुए मोबाइल को रिकवर कर उनके मालिकों को सौंपने का काम बालोद पुलिस ने किया। पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर व उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल राजेश बागडे के पर्यवेक्षण पर व सायबर सेल प्रभारी रोहित मालेकर के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 112 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट सायबर सेल टीम द्वारा दीगर राज्य एवं दिगर जिलों से रिकवर किया गया था। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के द्वारा पुलिस कंट्रोंल रूम सायबर सेल बालोद में 112 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया गया। कुल 112 नग मोबाईल थे जिनकी किमत 13 लाख लगभग है। पूर्व में भी साइबर सेल बालोद द्वारा 67 गुम मोबाईल बरामद कर उसके वास्तविक स्वामी को सुपुर्द किया गया था। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला बालोद में गुम मोबाईल के संबध में पुलिस कार्यालय सायबर सेल ,थाना/चौकी से आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसमें कार्यवाही करते हुए सायबर सेल टीम बालोद द्वारा गुम मोबाईल हैण्डसेट कम्पनी सैमसंग,नोकिया, विवो,ओप्पो, रियलमी एन्ड्रायड फोन को टेªस कर दीगर राज्य हैदराबाद तेलगांना, भोपाल मध्यप्रदेष नागपुर महाराष्ट्र एवं अन्य जिलों दुर्ग ,राजनांदगांव, कबीरधाम ,धमतरी ,कांकेर ,महासमुंद , जगदलपुर से उसे रिकवर किया गया। जिसमें 112 नग मोबाईल हैण्डसेट को सायबर सेल कार्यालय पुलिस कंट्रोंल रूम बालोद में सभी 112 आवेदकों को उनका गुम मोबाईल सेट प्रदाय किया गया। गुम मोबाईल बरामदगी के दौरान लूट व चोरी के 01 आरोपी सहित एक नाबालिग बालक को विधिवत गिरफ्तार किया गया। कुल प्राप्त 200 आवेदनों का निराकरण करते हुए साइबर सेल द्वारा 112 मोबाईल फोन बरामद किया गया। पूर्व मे भी पुलिस अधीक्षक बालोद के द्वारा 67 नग गुम मोबाईल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया गया था। गुम मोबाईल कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के द्वारा सभी मोबाईल प्राप्तकर्ताओं को बधाई के साथ ही साइबर ठगी के विभिन्न तरीकों को विस्तार पूर्वक बताते हुए । ठगी से बचने के गुर सुझायें। अति0 पुलिस अधीक्षक बालोद श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के द्वारा ठगी के बाद रिपोर्ट का समय अहम होता है आर्थिक ठगी के नुकसान से बचने के लिए पुलिस द्वारा सोशल मिडिया के माध्यम से चलाये जा रहे साइबर कवच अभियान से जुड़कर सतर्क रहने का सुझाव दिया गया।गुम मोबाईलों को रिकवर करनें में सायबर सेल टीम से प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक पूरन प्रसाद देंवागन, आरक्षक मिथलेष यादव, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक विवेक शाही ,आरक्षक योगेश पटेल ,आरक्षक राहुल मनहरे ,आरक्षक आकाष दुबे की भूमिका रही।

Leave a Comment

One thought on “बालोद जिले में गायब थे 200 मोबाइल, जिनमें से 112 गुम व चोरी हुए मोबाइल को ढूंढ निकाला पुलिस ने, लौटाई लोगों के चेहरों पर मुस्कान

Comments are closed.

You cannot copy content of this page