डिक्की खुली और शराब निकली,,,, जगन्नाथपुर और सांकरा में शराब कोचियों का गिरोह सक्रिय

रोज खप रही हजारों की शराब, पुलिस के लिए पकड़ना चुनौती

सांकरा में पंचायत प्रशासन कर रही निगरानी, एक कोचिया रंगे हाथ पकड़ाया

बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम जगन्नाथपुर व आसपास सांकरा व परसदा मार्ग शराब बिक्री के गढ़ तो पहले से ही बने हुए हैं। पुलिस ने पूर्व में यहां कार्रवाई भी की थी। 3 से 4 लोग जेल भी गए
कुछ माह स्थिति सुधरी लेकिन अब पुलिस से बचने के लिए यहां के शराब कोचिये नए-नए तरीके ईजाद कर लिए हैं। ताकि दोबारा पकड़ में ना आ सके और वे बेधड़क अपनी शराब यहां खपा सके। इन दिनों यहां पर डिक्की गिरोह सक्रिय हो गया है। बाइक की डिक्कीयों को शराब बेचने का जरिया बनाया गया है। जिसके तहत पंचायत प्रशासन द्वारा भी निगरानी की जा रही है। 2 दिन पूर्व ग्राम पंचायत सांकरा ज में सरपंच वारुणी देशमुख सहित ग्रामीणों व पंचों ने जगन्नाथपुर के एक व्यक्ति रेखु लाल को रंगे हाथ पकड़ लिया। जो गांव के चौक पर अपनी बाइक में शराब की छिपाकर आसपास ग्राहक की तलाश में घूम रहा था। सरपंच वारुणी को कुछ संदेह हुआ और उन्होंने बाइक के पास जाकर डिक्की खोलवाई तो हैरान रह गए। इसमें शराब भरी हुई थी। 8 पौवा शराब डिक्की में मिली। जिस पर सरपंच व ग्रामीणों ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी कि ऐसी हरकत दोबारा हमारे गांव में ना करें। हमारे गांव को बदनाम ना करें। अंतिम चेतावनी देकर उन्हें छोड़ा गया और कहा गया कि अगर दोबारा पकड़े गए तो पुलिस के हवाले किया जाएगा।

पुलिस और आबकारी विभाग से कर रहे चालाकी

लोग इस तरह से शराब बेचने का तरीका अपनाकर पुलिस व आबकरी विभाग से बचने चालाकी दिखा रहे हैं। ताकि अगर कभी कोई टीम जांच के लिए आए थे तो उन्हें नाम मात्र या कम मात्रा में शराब मिले और पुलिस व आबकारी विभाग कार्रवाई भी ना कर सके। दरअसल में ज्यादा स्टॉक लाकर कोचिये अलग-अलग जगह पर शराब छुपाते हैं फिर उन्हें किस्तों में 8-10 पौवा डिक्की में रखकर इसी तरह से बेचा करते हैं और इस तरह दिनभर कई कोचियों का धंधा चल जाता है। हजारों रुपयों का शराब दिन भर में यहां खप जाता है देखा सीखी में कई युवक इस कारोबार में लिप्त हो गए हैं। जिसमें कुछ तो संभ्रांत परिवार के भी हैं।

इधर ये भी गिरफ्तार

You cannot copy content of this page