एचएम , व्याख्याता व शिक्षक के पदोन्नति पर न्यायालय से लगी रोक हटाने शीघ्र विभागीय पहल हो- टीचर्स एसोसिएशन

पदोन्नति के न्यायालयिन बाधा को दूर कराने निर्धारित तिथि को कोर्ट में शासन का पक्ष रखकर दूर कराने एसोसिएशन ने की मांग.. प्रमुख सचिव शिक्षा से प्रदेश अध्यक्ष ने की चर्चा

न्यायालय में शिक्षा विभाग का पक्ष समय में रखा जाएगा- प्रमुख सचिव शिक्षा

डीपीआई कार्यालय को सभी तथ्य टीचर्स एसोसिएशन ने भेजा

बालोद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू एवं जिला सचिव नरेंद्र साहू ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने पदोन्नति हेतु न्यायालयीन बाधा को दूर कराने हेतु डॉ आलोक शुक्ला प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा से चर्चा कर ओआईसी नियुक्त कर न्यायालय से स्थगन हटवाने शासन का पक्ष माननीय न्यायालय में आगामी सुनवाई तिथि 21 फरवरी के पूर्व प्रस्तुत करने का आग्रह किया।चर्चा के दौरान प्रमुख सचिव डॉ शुक्ला ने कहा कि शिक्षा विभाग समय पर न्यायालय में नियमानुसार पक्ष रखेगा, शिक्षा विभाग में समस्त पदों पर पदोन्नति हो, इसका प्रयास कर रहा है और यह प्रक्रिया जारी रहेगी।साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, संचालक लोकशिक्षण संचालनालय को पत्र लिखकर भी पदोन्नति हेतु न्यायालयीन बाधा को दूर कर शीघ्र पदोन्नति करने की मांग की है। एसोसिएशन ने कहा है कि पूर्व में शासन द्वारा एल बी संवर्ग के शिक्षक पद पर पदोन्नति हेतु 31 जनवरी तथा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति हेतु 5 फरवरी तक समय सीमा तय किया गया था।उपरोक्त समयावधि में पदोन्नति पूर्ण नही हुआ है!पदोन्नति हेतु वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत 5 वर्ष की अवधि को घटाकर 3 वर्ष किया गया है! विदित हो कि वर्तमान में व्याख्याता, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला, शिक्षक व प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदोन्नति प्रक्रिया को माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ द्वारा आगामी सुनवाई 21 फरवरी तक रोक लगाया गया है। एसोसिएशन ने मांग किया है कि शिक्षा विभाग द्वारा आगामी सुनवाई 21 फरवरी के पूर्व ओआईसी नियुक्त कर न्यायालय से स्थगन को हटवाने हेतु शासन की ओर से तत्काल पक्ष रखा जावे। टीचर्स एसोसिएशन द्वारा माननीय शिक्षा मंत्री जी के ओएसडी व डीपीआई के उपसंचालक श्री अशोक नारायण बंजारा जी से चर्चा कर सभी तथ्यों से अवगत कराया गया है। छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद की ओर से एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू,जिला संयोजक-बीरबल देशमुख ,रामकिशोर खरांशु,जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शांडिल्य,वीरेंद्र देवांगन ,संतोष देवांगन,कामता प्रसाद साहू,जिला सचिव श्री नरेंद्र कुमार साहू,जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुम्भकार,जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर,डौंडी ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र रावटे,डौंडीलोहारा अध्यक्ष माधव साहू,गुंडरदेही अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख, गुरूर अध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर,ललिता यादव प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, नीता बघेल जिला प्रतिनिधि,बालोद जिला आई टी सेल प्रभारी शिवेंद्र बहादुर साहू, हरीश साहू,नरेंद्र साहू, अविनाश साहू,महेंद्र कुमार टांडिया, लेखराम साहू, पवन कुम्भकार,लक्ष्मीनारायण बंजारे, चंद्रशेखर तिवारी सहित महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने विभाग के अधिकारियों से शीघ्र न्यायालयिन बाधा दूर कराने कोर्ट में अपना पक्ष रख पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण कराने की मांग की है।

You cannot copy content of this page