पूर्व आईजी स्वर्गीय रविंद्र भेड़िया को लेकर फेसबुक में दल्ली के युवक ने की आपत्तिजनक पोस्ट, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने की थाने में शिकायत

बालोद। मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग अनिला भेड़िया के पति स्वर्गीय रविंद्र भेड़िया जो कि पूर्व आईजी भी थे, का आज जन्म जयंती है। उनके जन्म जयंती को लेकर इशारे में दल्ली राजहरा के एक युवक द्वारा फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है। जिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने थाने में शिकायत की है। उनका कहना है कि पूर्व आईजी हमारे नेता स्व रविंद्र भेड़िया जी के विरुद्ध अनर्गल पोस्ट डालने वाले के ऊपर उचित कार्यवाही एवं उक्त व्यक्ति को जिला बदर किया जाए। पुलिस अधीक्षक के नाम से ज्ञापन देकर शिकायत हुई है। आरोप है कि 01 फरवरी 2022 को पूर्व आईजी स्व. रविन्द्र भेड़िया जी के विरुद्ध फेसबुक के माध्यम से मो.मेराज नामक व्यक्ति द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट पर अनर्गल पोस्ट किया गया है। उस अपमानजनक पोस्ट को देख कर स्वयं बोकड़े और उनके साथी ने अपने आप को अपमानित महसूस किया और तत्काल प्रभाव से मो.मेराज के ऊपर वैधानिक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी राजहरा थाना में शिकायत की । बोकड़े ने कहा कि पूर्व में भी मो.मेराज द्वारा . मंत्री अनिला भेड़िया के खिलाफ अनर्गल मैसेज तैयार किया गया था। जिसके खिलाफ पूर्व में भी शिकायत की थी। जिस पर अभी तक कार्रवाई लंबित है ।

ये बड़ी खबर भी देखें

You cannot copy content of this page