सड़क नही बनी तो दफ्तर घेर चक्काजाम करेंगे लोग, ग्रामीणों ने अफसर को ज्ञापन देकर चेताया इधर विधायक ने कहा टेंडर हो चुका

गुण्डरदेही। ग्राम पंचायत तिलोंदा ,मुंडरा , हरनसिंघी , तवेरा के ग्रामीण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के गुण्डरदेही कार्यालय पहुंचे। विभाग के अधिकारी नकुंज पटेल से तवेरा से तीलोदा सड़क तत्काल सड़क के निर्माण कार्य चालू कराने का निवेदन किया और सात दिनों के अंदर सड़क निर्माण कार्य चालू नहीं होने पर कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी भी दी गई। इसके बाद ग्रामीण अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही से मिलने पहुंचे। अवकाश की वजह से नहीं मिलने पर तहसीलदार गुण्डरदेही को ज्ञापन सौप कर सात दिनों के अंदर सड़क का काम चालू नहीं होने पर धमतरी चौक में चक्का जाम की चेतावनी दी गई है। ग्रामीणों में वामन चंद्राकर, कुणाल कुरे, दीन बंधु आसरी, पप्पू चंद्राकर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
जिस रोड की बात हो रही वह हो चुकी स्वीकृत, टेंडर भी हो चुका, काम तो चालू होगा ही
इधर मामले में गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि चंद ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन देकर शासन प्रशासन की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में बताना चाहूंगा कि जिस सड़क की बात हो रही है, उसके लिए हमने पहले से ही प्रयास किया है और शासन से उक्त सड़क स्वीकृत हो गई है। टेंडर भी हो चुका है। जल्द पूरा सेटअप के साथ काम भी शुरू होगा।
अधिकारी ने कहा मौसम खुलने के बाद शुरू हो जाएगा डामरीकरण
वहीं प्रधानमंत्री सड़क योजना के ईई गुंडरदेही बलवंत पटेल ने बताया कि ज्ञापन सौंपने वाले ग्रामीणों को हमने समझा दिया है कि काम फिलहाल क्यों रुका हुआ था। उक्त मार्ग स्वीकृत है। टेंडर भी हो चुका है। साथ ही डब्ल्यूएमएम का काम भी हो गया है। मौसम खुलने के बाद डामरीकरण का काम भी शुरू होगा।
ये खबरें भी पढ़ें