15 दिन से नंगुटोला में पानी की समस्या, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, देर रात खाली बर्तन लेकर किया प्रदर्शन
बालोद/ डौंडीलोहारा। वनांचल ग्राम पंचायत अरजपुरी के आश्रित ग्राम नंगुटोला वार्ड 13 में विगत 15 दिन से ज्यादा हो चुके है,जहां बोर खराब पड़ा है,इस समस्या को ग्रामीणों ने पंच सरपंच एवं जनपद सदस्य तक को अवगत कराया था किंतु कोई समाधान नहीं निकल पाया था,हमेशा झूठी आश्वासन ही मिली कि शाम तक बोर ठीक करा दिया जाएगा। किंतु यह सिर्फ एक आश्वासन निकला।ग्रामीण जन सत्ता धारियों से तंग आ चुके थे तब फिर गांव के लोगो ने तंग आकर समस्या के समाधान हेतु आम आदमी पार्टी बालोद जिला मीडिया प्रभारी एवं आप के दिग्गज युवा शक्ति नेता पंकज जैन को दूरभाष यंत्र के सहयोग से संपर्क किया व उन्हे सारी समस्याओं को बताए।समस्या सुनते ही आप नेता पंकज जैन ग्रामीणों के समक्ष पहुंच कर उन्हे एक आश्वासन दिया की आपका कार्य पूर्ण कराऊंगा। समस्या का समाधान करके ही यहां से जाऊंगा। तत्पश्चात उन्होंने कहा अगर आपको पानी की समस्या दूर करनी है तो आइए और मेरे साथ मिल कर आवाज उठाइए। जब तक पानी नहीं तब तक नहीं हटेंगे यहां से। देर रात तक आप नेता पंकज जैन के नेतृत्व में खाली बर्तन के साथ ग्रामीणों ने आंदोलन किया।सभी ग्रामीण रात का भोजन किए बिना भूखे प्यासे अड़े रहे। शाम 7 से रात 11 बजे तक इस लड़ाई में बच्चे,बूढ़े,जवान सभी ने हिम्मत दिखाई और मेहनत रंग लाई।देर रात जनपद सीईओ के द्वारा कॉल कर आश्वासन दिया गया की आपकी समस्याओं का निराकरण हम सुबह होते ही कर देंगे।तभी ग्रामीणों ने एक और मांग रखा की हमे बोर नहीं बल्कि इसकी जगह बोरिंग(हैंड पंप) चाहिए तभी सीईओ ने आश्वासन दिया की हम आपको पूरी तरीके से व्यवस्था स्थापित करेंगे व आगे आप सभी को कोई दिक्कत न हो इसकी हम पूर्ण कोशिश करेंगे। पंकज जैन ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया एवम कहा की हमने ऐसी सत्ता चुनी है जो हमे पानी तक नसीब नही होने दे रही है। ग्रामीणों ने आने वाले समय में आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताने की बात कही। आंदोलन में शिव कोचेंद्र,हेमलाल,नवनीत गुप्ता,सुरेंद सहित अन्य मौजूद रहे। शुक्रवार को दिन भर भी पानी की समस्या रही। जनपद प्रशासन द्वारा मैकेनिक तो भेजा गया था लेकिन सुधार नहीं हो पाया। शनिवार तक स्थिति ठीक होने की बात कही जा रही है।
ये खबरें भी पढ़ें हेडिंग पर क्लिक कर