रुदा सहित गुंडरदेही ब्लॉक में 6 जगह खुले नवीन धान खरीदी केंद्र, संसदीय सचिव ने किया शुभारंभ
गुंडरदेही। सेवा सहकारी समिति तवेरा के अंतर्गत नवीन धान खरीदी केंद्र रुदा (गुंडरदेही) का शुभारंभ संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के विधायक कुंवरसिंह निषाद ने किया। सभा को संबोधित करते हुए कुंवरसिंह निषाद द्वारा ग्राम रुदा, टेका एवं मचौद के किसानों को बधाई देते हुए बताया कि इस वर्ष गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में 6 खरीदी केंद्रों की स्वीकृति मिली है। जो कि सहकारिता के क्षेत्र में मुख्यमंत्री का एक बड़ा सौगात है।बिन सहकार नही उद्धार के परिकल्पना को मूर्त रूप देने हेतु हमेशा समर्पित रहूंगा।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू,जनपद सदस्य श्रीमती देविका बंजारे, रवि राय, सरपंच भगवानदास देशलहरे, कृष्णमूर्ति तिवारी ,रामसेवक निषाद, शिवकुमार साहू, डूपेंद्र साहू ,ऋषि बांडे, शरद साहू, जागेश्वर बारले, चुनू राम चंद्राकर, गोपाल दास बंजारे, प्रमोद बारले, खूब लाल कुर्रे, वेद राम टंडन, सेन जी समिति प्रबंधक, ढाल सिंह चंद्रवंशी, ईश्वर साहू, श्री राम ठाकुर, आनंद साहू, नोहर दास टंडन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी,पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
1 thought on “रुदा सहित गुंडरदेही ब्लॉक में 6 जगह खुले नवीन धान खरीदी केंद्र, संसदीय सचिव ने किया शुभारंभ”
Comments are closed.