November 22, 2024

छग सहायक शिक्षक फेडरेशन वेतन विसंगति को लेकर 11 दिसंबर से करेंगे अनिश्चितकालीन आंदोलन


बालोद। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक 5 दिसंबर को रायपुर के पुराना कलेक्ट्रेट गार्डन में रखा गया था। उक्त बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने किया। उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपना विचार रखा। प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा 4 सितंबर को फेडरेशन के डेलिगेशन टीम को आश्वस्त किया गया था कि शिक्षकों की वेतन विसंगति को 3 माह में समाप्त कर दिया जाएगा, लेकिन 3 माह का समय निकल जाने के बाद भी वेतन विसंगति के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को नहीं सौंपा ना ही प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर किया गया। सहायक शिक्षक अपनी 1 सूत्री मांग वेतन विसंगति को दूर करने के लिए अब आंदोलन का सहारा ले रहे हैं। बालोद जिले के छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों की बैठक रखी गई थी। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की 11 व 12 दिसंबर को जिले के सभी सहायक शिक्षक अपने ब्लाक मुख्यालय में धरना देंगे। उसके बाद 13 दिसंबर को रायपुर में विधानसभा घेराव के लिए सभी सहायक शिक्षक रायपुर प्रस्थान करेंगे और जब तक सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर नहीं होगी तब तक सहायक शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा। बालोद जिले के जिलाध्यक्ष देवेंद्र हरमुख ने बताया कि प्रदेश में कार्यरत सभी सहायक शिक्षक अपनी 1 सूत्रीय मांग को पूरा कराने के लिए आंदोलन के लिए तैयार हैं। बालोद जिला के पांचों विकासखंड में आंदोलन को सफल बनाने के लिए लोहारा ब्लाक अध्यक्ष अनिल दिल्लीवार,डौण्डी ब्लाक अध्यक्ष प्रहलाद कौसमार्य, गुरुर ब्लाक अध्यक्ष नारायण साहू, बालोद ब्लाक अध्यक्ष खिलानंद साहू, गुण्डरदेही ब्लाक अध्यक्ष संजय सेन, जिला उपाध्यक्ष एलेंद्र यादव, जिला सचिव अश्वनी सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष दयाराम चुरेंद्र, जिला संगठन सचिव डामन पटेल, जिला संगठन मंत्री कृतेश तारम, जिला प्रवक्ता शशि अग्रवार,सह जिला प्रवक्ता छत्रपाल देशमुख, जिला सहकोषाध्यक्ष शिवकुमार चौरके, जिला महामंत्री योगेन्द्र पटेल,सहजिला महामंत्री लोकेंद्र यादव, जिला मीडिया प्रभारी गिरवर निर्मलकर,सहजिला मीडिया प्रभारी प्रभुलाल सिन्हा, जिला प्रचार मंत्री महेंद्र साहू आदि सक्रिय हैं।

You cannot copy content of this page