विकसित भारत नेशनल यूथ पार्लियामेंट, 2025 के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए चयन हुए स्वयंसेवक विनोद कुमार टेम्बुकर

राजनांदगांव। भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के आदेशानुसार सभी राज्यों में विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट, युवा सांसद 2025 कार्यक्रम जिला राजनांदगांव के नोडल केंद्र शासकीय मिनीमाता कन्या पॉलीटेक्निक महाविद्यालय राजनांदगांव में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के विभिन्न क्षेत्रों में जिला स्तर पर युवा विकसित भारत के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर अपने विचार रख सकें। जिसे देश के विकास के लिए नीति निर्धारण में युवाओं के विचारो का समावेश किया जा सकें। युवाओं को मंच प्रदान कर उनमें व्यक्तित्व निर्माण कर नेतृत्व के गुणों को निखाराना इस कार्यक्रम का मुख्य प्रयोजन था । नोडल जिला राजनांदगांव के साथ साथ मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़ जिला के भी युवा शामिल हुए। कार्यक्रम के पहले पड़ाव में माय भारत पोर्टल में विकसित भारत आपके लिए क्या मायने रखता है विषय पर 1 मिनट का वीडियो बनाकर अपलोड किया गया जिसके माध्यम से लगभग 150 युवाओं का चयन हुआ जो जिला स्तरीय युवा सांसद कार्यक्रम में शामिल होकर वन नेशन वन इलेक्शन के विषय पर भाषण वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। सभी युवाओं ने अपने अपने विचारों को सकुशल और सफल रूप से सुचारू रूप से रखे और शामिल हुए युवाओं में कुल 10 युवाओं का चयन हुआ जिसमें स्वयंसेवक विनोद कुमार टेम्बुकर ने उक्त कार्यक्रम में तृतीय स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय युवा सांसद कार्यक्रम में शामिल होने अपना स्थान बना पाएं। उसी कड़ी में कार्यक्रम में शामिल होकर प्रथम स्थान शिवम्, द्वितीय नवेश चंद्र साहू, तृतीय स्थान विनोद टेम्बुकर, चतुर्थ प्रगति साहू, पांचवा खुशी तिवारी, छठवां रुद्रभान, सातवां दुर्गेश्वर जंघेल, आठवां रागिनी देवांगन, नौवा मनीषा ओर दसवां स्थान अमनदीप कौर जिला स्तरीय से सफल होकर राज्य स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में शामिल होंगे और राजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व करेंगें ।