अब नवीन पुलिस चौकी हल्दी में खुला, आईजी ने किया उद्घाटन

बालोद। आईजी दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) रिबन कांट रोजानामचा लेख कर नवीन पुलिस चौकी हल्दी का उद्घाटन किया । अपराधों पर अंकुश लगाने, चौकी क्षेत्र के आम जनों की समस्या का समाधान करने पुलिस चौकी प्रारंभ किया गया है। पुलिस चौकी के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य बढ़ेगी। इससे ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है। बालोद जिले में थाना, चौकी एवं पुलिस सहायता केंद्र का लगातार उन्नयन हो रहा है। ज्ञात हो कि लंबे समय से हल्दी और आसपास के ग्रामीणों की मांग थी कि यहां पुलिस चौकी खोला जाए और अब जाकर ग्रामीणों की मांग पूरी हो गई है ।इससे अपराधों के नियंत्रण और आसामाजिक तत्वों के उत्पात पर भी नजर रखने में पुलिस को सफलता मिलेगी।

You cannot copy content of this page