अर्जुन्दा महाविद्यालय में 30 दिवसीय ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स का सफल समापन

बालोद। शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय, अर्जुंदा में आर्टिस्टिक विजन नेहरू नगर के सहयोग से 30 दिवसीय ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स का आयोजन किया गया, जिसका समापन 21 मार्च 2025 को किया गया। इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को आधुनिक ग्राफिक डिजाइनिंग तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया। समापन समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सोमाली गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि डॉ. समीर दशपुत्रे (एचओडी, गणित विभाग) विशेष अतिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन किशोर कुमार टंडन द्वारा किया गया।
आर्टिस्टिक विजन की प्रशिक्षक काव्या मैम द्वारा किया गया। इस दौरान छात्रों को एडोप फोटोशॉप, कोरल ड्रॉ, कैनवा जैसे सॉफ्टवेयर पर व्यावहारिक ज्ञान दिया गया। इस कोर्स से छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग और क्रिएटिव ग्राफिक्स के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त हुए।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सोमाली गुप्ता ने कहा कि यह कोर्स छात्रों के करियर निर्माण में सहायक सिद्ध होगा और भविष्य में भी इस तरह के व्यावसायिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षकों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। छात्रों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत लाभकारी बताया और भविष्य में भी इस प्रकार के तकनीकी कोर्सेज की माँग रखी।