कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान हुई खिलाड़ी की मौत पर सीएम ने जताया गहरा दुख, फेसबुक पर लिखा यह मौत की खबर विचलित और दुखी करने वाली है, खिलाड़ी रखे सुरक्षा का ध्यान
धमतरी । धमतरी जिले में ग्राम गोजी में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान एक खिलाड़ी की मौत पर सीएम भूपेश बघेल ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए लिखा है कि धमतरी के गोजी गांव में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी नरेंद्र साहू की मौत की खबर विचलित और दुखी करने वाली है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है।ईश्वर आत्मा को शांति दे। प्रदेश के सभी खिलाड़ियों से मेरा निवेदन है कि सुरक्षा का ध्यान रखें। बता दें कि इस कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी दाव लगाने गया था। जब उसे खिलाड़ी घेरने लगे तो वह सिर के बल गिरा जो दोबारा उठ नहीं पाया।
मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसकी वीडियो भी सामने आई है और इस दौरान कबड्डी देख रहे हैं उन लोगों ने मोबाइल पर उक्त घटना भी रिकॉर्ड की थी। जो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही है। इस संबंध में हमने सुबह प्रमुखता से खबर भी प्रकाशित की ।
पढ़िए वह बड़ी खबर जिस पर सीएम ने जताया दुख क्लिक करें नीचे के लिंक पर