Big News-कभी देखा है मौत को मोबाइल पर कैद होते! देखिए खबर कबड्डी प्रतियोगिता में दांव मारने गया था खिलाड़ी युवक, हुई मौत, देखने वालों के छुटे पसीने

देखिये वीडियो कैसे हुई कबड्डी खिलाड़ी की मौत

दादू सिन्हा, धमतरी। जन्म और मृत्यु दोनों जीवन के दो बड़े सत्य है और दोनों का फैसला ऊपर वाले की मर्जी से ही होता है। धमतरी कुरूद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोजी में एक कबड्डी खिलाड़ी की देखते ही देखते मौत हो गई। पल भर की यह घटना मोबाइल में भी कैद हुई है। दरअसल में वहां मौजूद दर्शकों के बीच लोग प्रतियोगिता की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे। किसी ने नहीं सोचा था कि यह घटना हो जाएगी और उस रिकॉर्डिंग में यह मौत भी कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही है।

जो रोंगटे खड़े करने वाली है। दरअसल में गाँव में कबड्डी प्रतियोगिता चल रही है। 20 जनवरी की शाम कोकड़ी गाँव का नरेंद्र उर्फ नंदू साहू भी अपनी टीम के साथ खेलने गया था। मैच के दौरान नंदू की बारी आई वो विपक्षी पाले में सांस थाम कर अपना दांव खेलने गया था।

विपक्षी खिलाड़ियों ने नंदू को घेर कर गिरा दिया। जहाँ नंदू कबड्डी का दांव तो हार ही गया, वहीं अपनी जिंदगी का दांव भी हार गया। खेलने के लिए जो सांसे थामी थी वो हमेशा के लिए थम गई।

नंदू को अचानक दिल का दौरा पड़ा और उसकी वहीं मौत हो गई । घटना को देखने वाले आवक रह गए। जो कबड्डी देखने आए थे उन्होंने अपनी आंखों से मौत देखी तो सबका दिल पसीज गया। घटना के बाद नंदू का शव कुरुद पुलिस ने कब्जे में लिया और 21 जनवरी की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हमार ग्रुप से जुड़ने नीचे लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GOBsFduoKL5HI4OZKy2Sgp

You cannot copy content of this page