अपने जन्म दिवस पर कैलाश ने किया वृक्षारोपण
बालोद। ग्राम घीना के नागरिक कैलाश सिन्हा वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ने अपने जन्मदिन पर एक अच्छी पहल की। गांव के ही सहकारी समिति के प्रांगण में पीपल व वट के पौधे रोपकर अपने जन्म दिवस को पर्यावरण जागरण के रूप में मनाया। पर्यावरण संरक्षण देकर जागरण का संदेश दिया। इस कार्य को सहयोग देने वाले सेवा सहकारी समिति घीना के प्रबंधक बसंत ठाकुर, यतीन तारम, मकुंद साहु, डालसिंह यादव, खिलावन सिन्हा, रवि चोरिया, द्रोण कुमार निषाद,रूपसिंह रावटे आदि उपस्थित रहे।