बालोद ब्रेकिंग: निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास में पानी तराई से आया करंट, कूलर चालू करते ही चिपकी महिला, हुई मौत, बेटा भी बाल- बाल बचा

बालोदबालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम परसवानी से करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मृतिका 47 वर्षीया सोहद्रा बाई यादव शनिवार की शाम को 5 बजे खेत से काम करके आई और गर्मी लगने के कारण कूलर चालू कर रही थी। इस बीच वह करंट की चपेट में आ गई और जमीन पर गिर पड़ी। मां को इस हालत में गिरे देखकर बेटा मनीष आया और कूलर का प्लग निकालने लगा तो उसे भी करंट का झटका लगा और नीचे गिर गया। संजीवनी 108 बुलाकर जैसे तैसे महिला को अर्जुंदा अस्पताल लाया गया। तब तक उनकी मौत हो गई थी। पुलिस तथा परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला के नाम से हाल ही में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था। निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास में पानी तराई का काम हुआ था। जिससे दीवारों में सीलन आ गई थी। वहीं पर ही बिजली बोर्ड लगे हुए थे। जहां कूलर फिट था । आशंका है कि सीलन की वजह से बिजली बोर्ड और कूलर में करंट आया होगा और महिला कूलर चालू करते ही करंट की चपेट में आ गई। अर्जुंदा थाना प्रभारी मनीष शेंडे और एएसआई रमेश सिन्हा ने डेली बालोद न्यूज को बताया कि घटना शनिवार की शाम करीब 5 बजे की है। कूलर चालू करने के दौरान दीवार में सीलन आने से करंट लगने की बात परिजनों ने बताई है । महिला के घर पीएम आवास बन रहा था। पानी तराई के दौरान दीवार में सीलन आया था। मर्ग कायम कर आगे की विवेचना जारी है। इधर परसवानी के उप सरपंच सरिता जगन्नाथ यादव ने बताया कि गुण्डरदेही अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद शव प्राप्त हो गया है। गांव के मुक्तिधाम में दोपहर 12 बजे से अंतिम संस्कार जारी है।

जिले की ये बड़ी खबरें भी पढ़ें

You cannot copy content of this page