जेवरतला में डायरिया का कहर – 22 ग्रामीण अर्जुन्दा अस्पताल में भर्ती, मरीजों से मिलने पहुंचे संसदीय सचिव, गांव का लिया जायजा
बालोद। जेवरतला (सिब्दी) में उल्टी-दस्त से परेशान गांव के 22 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुन्दा में भर्ती कराया गया है। सोमवार को संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद मरीजों से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे।
जहां ग्रामीणों ने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि खराब पानी की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। डॉक्टरों से मरीजों के इलाज संबंधित जानकारी लेने के बाद संसदीय सचिव निषाद ग्राम जेवरतला पहुंच गए। जहां ग्रामीणों से मुलाकात कर गांव का जायजा लिया।
वहीं पीएचई विभाग को पानी की जांच करने एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को 24 घंटे निगरानी करने के लिए निर्देशित किया। मौके पर श्री निषाद ने ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी।