Thu. Sep 19th, 2024

महर्षि मुक्त आश्रम न्यास हथौद में मनाई गई गुरु पूर्णिमा , शामिल हुए सांसद

बालोद। महर्षि मुक्त आश्रम न्यास हथौद में प्रतिवर्षानुसार इस बार भी ब्यास पुर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) पर प्रातः गुरू पादुका पूजन पंडित मनोज शर्मा जी शास्त्री के माध्यम से गुरु पादुका पूजन के साथ प्रारंभ हुई। पश्चात सामुहिक गुरू आरती सभी भक्त जनों द्वारा भक्तिमय वातावरण में आयोजित हुई। गुरु भक्ति योगाचार्य हेमन्त सिन्हा ने गुरू अष्टकम पाठ के साथ अर्थ का वाचन हुआ। लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद मोहन मंडावी मुख्य अतिथि, अध्यक्षता तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश देशमुख और मोहन लाल यादव भंडेरा, डाक्टर सुरेन्द्र यदु देवरी, मित्तल जी ,नीरज मिश्रा भिलाई, मुक्तानुचर पं देवी प्रसाद तिवारी दुर्ग,मानस कोकिला गिरिजा देवी शर्मा कुसुमकसाविशेष अतिथि रहे। अतिथि स्वागत सत्कार के बाद उद्बोधन, आशीर्वचन के बाद पुरूषोत्तम सिंह राजपूत द्वारा अपने स्व माता श्रीमती गुलाब देवी राजपूत और पिता स्व अर्जुन सिंह राजपूत की स्मृति में निर्मित आन्जनेय नंदन सर्व सिद्ध हनुमान मंदिर बेलमांड के सुचारू संचालन हेतु छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पंजीकृत आन्जनेय नंदन सर्व सिद्ध हनुमान मंदिर सेवा समिति बेलमांड का पंजीयन प्रमाण पत्र,बायलाज(नियमावली), पंजीयन अधिकारी द्वारा अनुमोदित पदाधिकारियों की सूची का विमोचन सांसद मोहन मंडावी सहित अतिथियों द्वारा किया गया।

तदुपरान्त मुक्तानुचर पं देवी प्रसाद तिवारी और मानस कोकिला गिरिजा देवी माता द्वारा अध्यात्म निरुपण और गुरू महिमा पर प्रवचन हुआ।इस अवसर पर आश्रम द्वारा आगंतुक भक्तो के लिए महाप्रसादी का भी व्यवस्था रही। हजारों भक्तों ने अपने प्रतिष्ठित तीर्थ पर आकर विश्रांति पायी।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गोविंद राम साहू, जागेश्वर साहू, सागर दास,पवन साहू,गैंद लाल खुरश्याम ,लखन मंडावी राम भरोसा साहु ,संतोष सिन्हा,थानसिह साहू,तोषन साहू, मनीष,डेम,प्रमोद साहू मुरलीधर साहु , दयालु साहू,रमेश रावटे, योगेश्वर यादव सहित गुरु कृपा बाल संस्कार मानस परिवार संस्कार परिसर बालोद सहित जिला के भक्त जनों के साथ निकटवर्ती जिलों से भक्तजनों की उपस्थिति रही। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम सिंह राजपूत मानस मणि ने किया।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page