Sat. Sep 21st, 2024

सरपंचों ने बैठक में उठाया सवाल – आखिर एक बार ऑडिट के बाद भी दोबारा ऑडिट के नाम पर अधिकारी क्यों करते हैं परेशान? यह मनमानी हो बंद

डौंडीलोहारा– जनपद पंचायत में ब्लॉक सरपंच संघ की बैठक रखी गई। जिसमें विभिन्न बिंदुओं व मांगों को लेकर सरपंचों द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया। प्रमुख रूप से चार बिंदुओं पर चर्चा हुई। सरपंचों ने कहा कि ग्राम पंचायत में ऑडिट का कार्य होने के बाद भी अधिकारियों द्वारा सरपंचों को परेशान करने के लिए फिर से ऑडिट कराया जाना समझ के परे है। जिसमें बैठक में सरपंचों ने नाराजगी जाहिर किया। इस संबंध में कलेक्टर व मुख्यमंत्री को लिखित में पत्र भेजने की बात कही गई। ग्राम पंचायतों को बिजली बिल भुगतान करने के लिए शासन द्वारा आदेशित किया गया है फिर उसके बाद भी संबंधित विभाग द्वारा बिजली बिल भेज कर लाइन काटा जा रहा है। इस संबंध में सरपंचों ने नाराजगी जाहिर की। ग्राम पंचायत में 15 वे वित्त का पैसा आने के बाद भी गांव के विकास कार्य कराने के लिए आदेशित नहीं किए जाने के कारण पंचायतों का कार्य प्रभावित हो रहा है। इसे तत्काल करने की मांग सरपंचों द्वारा की गई। ब्लॉक के सभी सरपंचों को ऑनलाइन के माध्यम से प्रशिक्षण दिए जाने हेतु आदेशित किया गया है। जिसको लेकर सरपंचों ने प्रशिक्षक के माध्यम से प्रशिक्षण की आवश्यकता महसूस की। बैठक में प्रमुख रूप से सरपंच डौंडीलोहारा के ब्लॉक अध्यक्ष पोषण लाल देवांगन, सचिव संतराम तारम, कोषाध्यक्ष संतराम पिस्दा, उपाध्यक्ष उत्तम चंद साहू, पोषण साहू, किरण लोनहारे सहित अन्य सरपंच मौजूद रहे।

आज की सबसे बड़ी खबर के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

हाथी के हमले से एक की मौत

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page