मनखे मनखे एक समान का संदेश देने जिला सतनामी समाज ने बालोद में निकाली सतनाम संदेश शोभायात्रा
बालोद – सतनाम धर्म के प्रवर्तक संत बाबा गुरुघासीदास जी के 264वी जयंती के अवसर पर इस वर्ष भी पूर्व की भांति विशाल बाईक रैली बालोद नगर में डीजे में पंथी की भक्ति मय गीतों में थिरकते हुए निकाला गया। मंच का संचालन अशोक टण्डन प्रदेश सचिव यूथ ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा गुरु घासीदास की पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित कर सतनाम भवन आमापारा से निकलकर बालोद शहर के हृदय स्थल मिनीमाता चौक में भी पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित करते यात्रा नगर के विभिन्न चौक चौराहो में बाबा जी के संदेश मनखे मनखे एक समान ओर उनके सिद्धान्तों को जनमानस तक पहुँचाने और बाबा जी की जय घोष जय कारा एक ही नारा एक ही नाम जय सतनाम, जय सतनाम के साथ भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर आया और समाज के प्रमुखों द्वारा बाबा जी के बताए रास्ते पर चलने के लिये संकल्पित हुए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश सयोजक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बघेल ,प्रदेश अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी राजेश चतुर्वेदी,प्रदेश कोर कमेटी सदस्य पवन जोशी,प्रदेश सचिव यूथ एवं जिला प्रवक्ता यूथ अशोक टण्डन,प्रदेश संगठन सचिव एवं ब्लाक अध्यक्ष गुंडरदेही शशि बंजारे, जिला संरक्षक असवन बारले , संरक्षक दीनाराम चेलक,संरक्षक मातराम कोसरे,
दुर्ग संभाग अध्यक्ष संदीप जोशी,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मानसिंह देशलहरा,कोर कमेटी सदस्य जीवन बन्दे, कोर कमेटी सदस्य लक्ष्मी नारायण बघेल ,जिलाध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ संजय जोशी,जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ निर्मला बंजारे,जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मोहन चतुर्वेदी,जिला संयोजक यूथ दीपक बघेल,पूर्व महासचिव संजय बारले,पूर्व महासचिव नरेंद्र सोनवानी,ब्लाक अध्यक्ष लोहारा धनेश बघेल,ब्लाक अध्यक्ष बालोद केदारनाथ सुनहरे, ब्लाक अध्यक्ष गुरुर चमनलाल टण्डन,पूर्व जिलाउपाध्यक्ष केवल चतुर्वेदी,प्रदेश प्रवक्ता संस्कृति प्रकोष्ठ भूपेंद्र चाणक्य, पार्षद राजेंद्र कानेकर ,जागेश्वर खरे, भाव सिंह गहिरवार,युवा प्रकोष्ठ से विजय बारले, प्रशांत बघेल,गौतम मारकण्डे,राम कुमार मनहर, बिल्ला भाई मनहर, विक्रम जोशी, अंकित टण्डन,रवि शास्त्री, इन्द्र कुमार चतुर्वेदी, युगलकिशोर खरे सहित अन्य मौजूद रहे।
आज की सबसे बड़ी खबर पढ़ने यहां नीचे क्लिक करें