शान की शादी ऐसे बदली शर्म में, देखें अमेरिकन दूल्हा के धोखेबाजी की कहानी पार्ट- 2, ताकि आप रहे ऐसे दिखावे के रिश्ते से सावधान, किसी को बेटी देने से पहले ना करें ऐसी हड़बड़ी

बालोद/ डोंगरगांव/राजनांदगांव। बालोद जिले के देवरी बंगला से 7 किमी दूर व डोंगरगांव थाना क्षेत्र के अर्जुनी के रहने वाले अमेरिकन दूल्हा शैलेन्द्र साहू की रात जेल में कट रही है। उसके साथ उनका परिवार भी जेल गया है। जिसमें अन्य आरोपियों में उनका पिता हीरालाल साहू, बड़ा भाई घनश्याम साहू, मां हेमवती साहू भी शामिल है। पूरे परिवार ने धोखेबाजी की है। एक गांव की लड़की को अमेरिका ले जाने का ख्वाब दिखाकर कैसे रिश्ता जोड़ा गया और कैसे अपनी पहली शादी को छुपाया गया, अब सब उजागर हो गया है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता को बचाने का संदेश देकर 11 बैलगाड़ी में बारात लेकर आने वाला शादी में अपनी शान दिखाने वाला कैसे अब शर्म से चेहरा झुका रहा था। यह पुलिस की गिरफ्तारी के बाद देखने को मिला। जिसकी तस्वीरें आप इस खबर में देख सकते हैं।

शान की शादी शर्म में बदल गई। साजन को ससुराल के बजाय जेल जाना पड़ गया। यह छत्तीसगढ़ की घटना पूरे देश के लिए एक सबक है कि हम शादी ब्याह में हड़बड़ी ना करें। अमेरिका में जाने का ख्वाब लिए बेटी इस बात से उत्साहित थी कि उसकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। लेकिन शादी के चंद दिनों बाद जिंदगी इस कदर बदल गई कि इसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। अक्सर ऐसी छोटी बड़ी गलतियां रिश्ते जोड़ते समय कई परिवारों में होती है। लोग सामने वाले की चकाचौंध में खो कर उनकी सच्चाई जानने की कोशिश नहीं करते और रिश्ता जोड़ कर रोटी बेटी दे देते हैं। बाद में जिंदगी उन बेटियों की तबाह हो जाती है। भुगतना उन्हें पड़ता है। गनीमत इस केस में शादी के कुछ दिन बाद ही असलियत सामने आ गई। पर सजा तो वह बेटी भी पा रही है उसकी जिंदगी तबाह हो गई। यह हर मां बाप के लिए सोचने वाली बात है कि हमने जिसे लाड प्यार से पाला है उसे हम कैसे अनजान के हाथों में दे देते हैं। अनजान को दे रहे हैं तो उसके बारे में पूरी जान पहचान पता करनी चाहिए। इस केस में परिवार वालों ने रिश्ता जोड़ने से पहले उसके अमेरिका का बैकग्राउंड ज्यादा पता ही नहीं किया। उन्हें तो बस इस बात की खुशी थी कि उन्हें अमेरिकन दामाद मिल रहा है। बेटी खुश रहेगी, अमेरिका में रहेगी। लेकिन अब इस तरह की धोखेबाजी से परिवार वालों को गहरा सदमा लगा है।

रेप, धोखाधड़ी की धारा भी जुड़ी


पहले दुल्हन की शिकायत पर डोंगरगांव पुलिस ने प्रारंभिक रूप से धारा 418 व 498 के तहत कार्रवाई की थी। लेकिन पूछताछ व मेडिकल रिपोर्ट के बाद रेप व 420 सहित अन्य धारा भी जोड़ी गई।

इस टीम ने की गिरफ्तारी


पीड़िता द्वारा थाना डोंगरगांव में रिपोर्ट करने पर थाना डोंगरगांव में अपराध क्र . 294/2020 धारा 498 – ए , 418 , 420 , 494 , 376 , 34 भादवि. पंजीबद्ध किया गया।डी . श्रवण, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, जयप्रकाश बढ़ई , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डोंगरगढ़, घनश्याम कामड़े , एसडीओपी अं.चौकी के मार्गदर्शन में निरीक्षक के.पी.मरकाम थाना प्रभारी डोंगरगांव व स्टाफ द्वारा प्रकरण के मुख्य आरोपी शैलेंद्र साहू तथा अन्य आरोपियों घनश्याम साहू, हीरालाल साहू,श्रीमती हेमवती साहू , साकिन अर्जुनी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।

खबर की पार्ट 1 पढ़ने यहां क्लिक करें⤵️

You cannot copy content of this page