लव जेहाद और धर्मांतरण से सचेत करने बालोद में मातृ शक्ति सुरक्षा मंच 300 बेटियों और बहनों को दिखाएंगे निशुल्क केरला स्टोरी फिल्म, कैसे ले सकते हैं फ्री पास देखिए ये खबर?
बालोद। बालोद के मातृशक्ति सुरक्षा मंच के द्वारा 10 मई बुधवार को निशुल्क केरला स्टोरी फिल्म पाची सिनेमा में दिखाई जाएगी। इसके लिए लगभग 300 बेटियों और बहनों को आमंत्रित किया गया है उन्हें संगठन की ओर से निशुल्क टिकट पास दिया जाएगा। इस फिल्म को दिखाने का उद्देश्य खासतौर से बेटियों को लव जिहाद और धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर जागरूक करना है। केरल स्टोरी की फिल्म की कहानी कुछ ऐसी ही है। जिसमें ब्रेनवाश करते हुए हिंदू सहित अन्य धर्म की लड़कियों को एक समुदाय विशेष के द्वारा अपने पक्ष में करने का प्रयास करते हैं और उन्हें धर्मांतरण भी करवा देता है। केरला में हुई सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म आज के युवाओं को देखने की जरूरत है। इसी उद्देश्य के साथ खास तौर से लड़कियों को जागरूक करने के लिए इसे निशुल्क दिखाया जाएगा। 10 मई बुधवार को दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक निशुल्क प्रसारण की व्यवस्था की गई है। शीतल अन्नपूर्णा पैलेस से पास टिकट प्राप्त किया जा सकता है। समय पूर्व पहुंचने के लिए 2:30 बजे तक पहुंच कर निशुल्क पास ले सकते हैं। संगठन के लोगों ने बताया उक्त निशुल्क प्रसारण 18 वर्ष से अधिक उम्र की सिर्फ बहनों के लिए एंट्री पास मातृशक्ति सुरक्षाबलों द्वारा दिया जा रहा है।