ब्रेकिंग: रफ्तार ट्रक ने अधेड़ की ली जान, मौके पर हुई मौत

बालोद/देवरीबंगला । राजनांदगांव कच्चे स्टेट हाईवे के देवरीबंगला नया बस स्टैंड के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने स्थानीय अधेड़ को अपनी चपेट में ले लिया। मृतक गंगाराम पिता रजउराम साहू उम्र 65 वर्ष अपने होटल से भरकापारा स्थित अपने घर साइकिल से जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दल्ली राजहरा से राजनांदगांव की ओर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीडी 0911 ने ठोकर मार दी। ठोकर से साइकिल एक ओर तथा मृतक दूसरी ओर ट्रक के पीछे चक्के की चपेट में आ गया। जिससे उसके सिर के परखच्चे उड़ गए। घटना शनिवार शाम 7:00 बजे की है। ट्रक चालक ने घटना के बाद ट्रक को देवरी थाने ले जाकर सरेंडर कर दिया। ग्रामीणों ने मृतक की पहचान भरकापारा में रहने वाले गंगाराम साहू के रूप में की। स्थानीय पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यातायात व्यवस्था दुरुस्त की।

ये बड़ी खबरें भी देखें एक साथ

You cannot copy content of this page