आखिर कब खत्म होगा अवैध शराब बिक्री का यह धंधा ?
बालोद। भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर बालोद की टीम ने आज दो ऐसे व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा जो बालोद देसी भट्ठी से 300 पौव्वा बाटल खरीद कर ले कर जा रहे थे।जिसमें उनका एक साथी भागने में सफल रहा, पर दूसरा पकड़ा गया। जिसे भाजयुमो बालोद की टीम ने पुलिस के हवाले किया। बालोद युवा मोर्चा अध्यक्ष रौनक कत्याल ने बताया की इन दोनो लोगो पर लगातार उनकी नजर थी और इनका धंधा रात को होता था। यह सभी मोहल्लों में जा कर पूरे बालोद में शराब बेचा करते थे। रौनक ने एक बड़ा सवाल पूछा कि आखिर किस नेता या अधिकारी के संरक्षण में इन्हे इतनी बड़े पैमाने मात्रा शराब दी जा रही है । वही दूसरी ओर युवा मोर्चा महामंत्री राहुल साहू ने बताया की रात को शराब भट्ठी बंद होने के बाद दोगुनी कीमत में यह पुरे शहर में शराब बेचा करते है। जिन्हे रंगे हाथो पकड़ा गया।