छत्तीसगढ़ सिने आर्ट एसोसिएशन के बालोद जिला महिला अध्यक्ष नियुक्त हुई टी ज्योति
बालोद। दल्ली राजहरा वार्ड 26 की पार्षद टी ज्योति (ज्योति सोनी) को छत्तीसगढ़ सिने आर्ट एसोसिएशन का बालोद जिला महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति पर उन्होंने एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दानेश निषाद का आभार जताया। टी ज्योति समाज सेवा क्षेत्र में भी अग्रणी रहती है तो वही गायकी के क्षेत्र में वह वर्षों से कार्य कर रही हैं। उनके कई एल्बम आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के कलाकारों के द्वारा छत्तीसगढ़ सिने आर्ट एसोसिएशन का गठन किया गया है। जिसके तहत उन्हें बालोद जिला महिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इस एसोसिएशन के अंतर्गत हर नए कलाकार को छत्तीसगढ़ी फिल्म, छत्तीसगढ़ी गीत, संगीत में अवसर प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने इस महिला जिलाध्यक्ष के प्रभार के लिए छग के सभी कलाकारों का आभार जताया।