सरस्वती शिशु मंदिर लाटाबोड़ मे वार्षिक परीक्षा परिणाम 98℅ रहा

बालोद। आज सरस्वती शिशु मंदिर लाटाबोड़ मे कक्षा अरुण से अष्ठम तक उपस्थित अतिथि पालक एवं आचार्यो के बिच परीक्षा परिणाम की घोषणा कर बहुआयामि प्रगति पत्रक वितरण किया गया ।

अतिथियों एवं पालको के द्वारा दीप प्रज्जवलन् एवं सामूहिक वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुवा ।

विद्यालय के अध्यक्ष कश्चित साहु ने सर्वप्रथा सभी अतिथि एवं पालको का अभिवादन करते हुए विद्यालय की उपलब्धि गतिविधि पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की महत्वपूर्ण समस्या भवन उसकी सुरक्षा को अवगत कराये। मुख्यतिथि श्रीमती राधा साहु श्रीमती लोकेश्वरी मेश्राम ने अपना आशीर्वचन प्रदान किये ।

सभी अतिथियों ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कक्षा मे प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किये बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किये ।

इस अवसर पर विद्यालय के उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र साहू जनपद सदस्य लाटा बोड़ पूर्व संयोजक धनीराम साहू, से नि प्रधानपाठक लोकनाथ गंगराले, उपसरपंच महेन्द्र यादव ,पंच हरिश साहु, कोषाध्यक्ष राजेश यादव , सह सचिव क्यामल साहु , सदस्य केयत राम भुआर्य, एवं समस्त आचार्य दीदी पालकगण उपस्थित थे । अतिथि परिचय स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश तिवारी ने की । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्यवस्थापक देवेंद्र साहू एवं वरिष्ठ आचार्य जीतेन्द्र सिंद्राम् की किया आभार प्रदर्शन क्यामल साहू ने की ।

You cannot copy content of this page