आईपीएल क्रिकेट मैच पर सटटा खिलाने, कमीशन पर बैंक खाता लेने वाला मेन खाईवाल सन्नी मोटवानी गिरफ्तार, अन्य जिले और राज्यों से भी जुड़े हैं तार

सायबर सेल टीम बालोद व थाना राजहरा की संयुक्त कार्रवाई

आईपीएल क्रिकेट मैच सटटा पर लाखो के लेनदेन वाले खातो को किया गया जप्त

छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6,7,8 के तहत कार्यवाही कर पहले भी 04 आरोपियो को भेजा गया था जेल

आरोपी के कब्जे से 02 नग मोबाईल फोन, 01 नग टीवी 01 नग डी2एच सूटप बाक्स 02 नग एटीएम कार्ड, 01 हिसाब किताब वाला रजिस्टर व नगदी 18100 रुपये बरामद

बालोद। पुलिस अधीक्षक, डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के मागदर्शन पर नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण उके के पर्यवेक्षण में तथा राजहरा प्रभारी वीणा यादव व निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिले के अवैध जुआ सटटा शराब पर कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया है। जिस पर थाना राजहरा व सायबर सेल टीम के द्वारा राजहरा रेलवे स्टेशन के पास शीतला मंदिर के पीछे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच पर सटटा खिलाने की सूचना पर दबिश देकर पूर्व में बालोद पुलिस द्वारा ललित जैन उर्फ लड्डू समेत अन्य 03 लोगो प्रदीप जाना, डोमन सुधाकर, मोहन नेताम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिस पर थाना राजहरा में अपराध क्रमांक 145/2023 धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6,7,8 के तहत कार्यवाही किया गया है। उक्त प्रकरण के मुख्य खाईवाल आकाश उर्फ सन्नी मोटवानी पिता गोवर्धन मोटवानी पता वार्ड क 09 इंदिरा कालोनी चिखलाकसा थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद जो परदे के पीछे अन्य राज्य व छत्तीसगढ़ के अन्य जिलो मे छीपकर रहकर आईपीएल क्रिकेट मैच व अन्य क्रिकेट मैचो में एप के माध्यम से आई.डी पासवर्ड देकर आनलाईन सटटा पर रूपयो का दांव लगाकर हारजीत कर जुआ खेलाता था। जिसे विशेष संसूचना के आधार पर नाकाबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। जिसके मोबाईल फोन से आनलाईन क्रिकेट सटटा एप यूजर आईडी, पासवर्ड, यूपीआई ट्रासेक्शन, अन्य राज्यो के ग्राहक बैंक खाता में लाखो का लेनदेन की जानकारी प्राप्त हुई है। जिस पर आज , दिनांक 25.04.2023 को थाना दल्लीराजहरा में आरोपी आकाश उर्फ सन्नी मोटवानी पिता गोवर्धन मोटवानी पता वार्ड क 09 इंदिरा कालोनी चिखलाकसा थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त प्रकरण में आरोपी के बैंक खाता व मोबाईल डाटा के माध्यम से अन्य जिला / राज्यों के आईपीएल सटटा खाईवाल के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। आगे कार्यवाही जारी रहेगी। आरोपी के कब्जे से 02 नग मोबाईल फोन, 02 नग एटीएम कार्ड, 01 नग टीवी, 01 नग सेटप बाक्स, 01 नग रजिस्टर हिसाब किताब वाला, नगदी रकम 18100 रुपये जप्त किया गया है। उक्त प्रकरण में गिरतारी में सायबर सेल से सउनि धरम भूआर्य, सउनि नंदकिशोर सिन्हा, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक पूरन प्रसाद देवांगन आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक आकाश दुबे, आरक्षक धर्मेन्द्र सेन, आरक्षक सुरेन्द्र देशमुख का सराहनीय भूमिका रही है।

You cannot copy content of this page