संकुल केन्द्र छेड़िया के सभी प्राथमिक शालाओं में मनाया गया अंगना म शिक्षा तिहार
गुरुर। संकुल केंद्र छेड़िया के अंतर्गत सभी प्राथमिक शाला में अंगना में शिक्षा तिहार 3.0 मनाया गया बच्चों को सहज रूप से सीखने सिखाने में अंगना में शिक्षा कार्यक्रम बहुत ही लाभप्रद है ।
घरेलू सामग्रियों से बच्चों को उनकी माताएं एवं पालक घर पर ही शिक्षण दे सकती हैं।
अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक शाला छेड़िया में मास्टर ट्रेनर एवं प्रधान पाठक मेनका कटेन्द्र के दिशा निर्देश में कार्यक्रम संचालित हुआ बच्चों की माताएं इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुई एवं शैक्षिक कीट तथा घर में उपयोग आने वाली सब्जियों के माध्यम से बच्चों को विविध प्रकार की गतिविधियां कराई गई स्मार्ट माता दुलारी बाई को चुना गया प्राथमिक शाला छोटापारा कपरमेटा में अंगना शिक्षा तिहार का संचालन सहायक शिक्षक देवेन्द्र ठाकुर ने किया काऊन्टर के माध्यम से माताओं ने बच्चों को सीखने का अवसर दिया स्मार्ट माता का सम्मान सरोज ठाकुर को मिला संकुल समन्वयक षड प्रकाश किरण का कटेन्द्र ने यह बताया कि अंगना मा शिक्षा तिहार बच्चों को ग्रीष्मकालीन छुट्टी के पश्चात सीखने का अवसर प्रदान करेगी साथ ही उनकी माताएं घरेलू काम करते हुए बच्चों को विविध गतिविधियों के माध्यम से शिक्षित कर पाऐंगी प्राथमिक शाला धोबनपुरी प्राथमिक शाला कपरमेटा में भी यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया सभी शालाओं में माताऐं एवं पालक उपस्थित रहे।