आप पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी का किया शंखनाद

बालोद। आम आदमी पार्टी के जिला पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय दौरा कर सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति की गई। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर आप पार्टी अपने संगठन विस्तार में जुट गई है इसके तहत आम आदमी पार्टी जिला बालोद के जिलाध्यक्ष कमल कांत साहू और जिला सचिव चोवेंद्र साहू साहू ने गुरुर, करहीभदर, दल्ली राजहरा, बालोद, लाटाबोड़, सिकोसा, गुंडरदेही में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चर्चा कर सेक्टर इंचार्ज नियुक्त किए ।
जिलाध्यक्ष कमल कांत साहू ने बताया कि कांग्रेस और भाजपा के शासन से असंतुष्ट जनता अब छत्तीसगढ़ में कट्टर देशभक्त और कट्टर ईमानदार शासन की बाट जोह रही है । लोगों को उम्मीद है अरविंद केजरीवाल ने जैसी सुंदर व्यवस्था दिल्ली के लिए दी है वैसे ही सुशासन छत्तीसगढ़ में कायम हो जिसमें विधायक शासक बनकर नहीं अपितु सेवक बनकर अपनी पहचान बनाए।
जिला सचिव चोवेंद्र साहू ने जानकारी दी कि आम आदमी पार्टी के द्वारा प्रत्येक विधानसभा को 5 ब्लॉकों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्रामों को 10 की संख्या में सेक्टर बनाया गया है जिसके लिए सेक्टर प्रमुख की नियुक्ति का कार्य प्रगति पर है। प्रत्येक गांव में 10 यूथ एक बूथ की दिशा में कार्य करते हुए आप की ग्राम समिति का निर्माण किया जाना है।

रोहित साहू बने सेक्टर प्रभारी
पाररास निवासी रोहित साहू को जिलाध्यक्ष कमल कांत साहू एवं पार्टी के जिला सचिव चोवेंद्र साहू ने उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें बालोद शहर आम आदमी पार्टी का सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया है । धर्मस्थली गंगा मैया प्रांगण में आयोजित एक पार्टी मीटिंग में सर्वसम्मति से उन्हें पार्टी के सेक्टर प्रभारी का महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया। आम आदमी पार्टी बालोद के ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश सोनकर, वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ. गुमान साहू, बालक सिंह साहू, मधुसूदन साहू, लघु वनोपज समिति अध्यक्ष लोचन सिन्हा ,पूर्व महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती किरण साहू सहित आम आदमी पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page