निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर मे युवाओं को रक्तदान करने किया प्रेरित
मोहन्दीपाट में रक्तदान शिविर में शामिल हुए संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद,
अर्जुंदा। आज मोहन्दीपाट में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा ग्राम पंचायत के सामने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान राजकीय गीत गाया गया। कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव श्री निषाद ने युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लोगों की जान बचाने आगे आएं। आपका दान किया हुआ एक यूनिट ब्लड तीन लोगों की जान बचा सकता है।