आत्मानंद स्कूल में आयोजन :- विज्ञान प्रदर्शनी व गीत संगीत का प्रदर्शन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्राओं को मिला पुरस्कार
देवरीबंगला । स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदी मीडियम स्कूल देवरीबंगला में शुक्रवार को प्रथम विज्ञान प्रदर्शनी व वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी थे। अध्यक्षता शाला प्रबंधन व विकास समिति की अध्यक्ष दुर्गा ठाकुर ने की। उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी ने कहा कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय छत्तीसगढ़ सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योजना है। इससे गरीब व निम्न वर्ग के बच्चे को भी उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि शरीर व मन स्वस्थ रहने से हम लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। पूर्व सरपंच व जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राएं लगातार मन लगाकर पढ़ाई करें तथा एक अच्छे नागरिक कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के लिए भवन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। शीघ्र ही बेहतरीन भवन बनकर तैयार होगा। वार्षिक उत्सव में बच्चों ने नृत्य और गीत संगीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य आई एल खोबरागडे, सरपंच डोमेश्वरी मंडावी,ऐवनी साहू, खेमिन ढाले,विधायक प्रतिनिधि बरसन निषाद, भगवती ठाकुर, दिनेश वैष्णव, प्रताप साहू, अश्वनी सिन्हा, ऐनु देवांगन, रजनी चौहान, ढालसिंह ठाकुर, यू आर साहू, शैली श्रीवास्तव, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।