पोस्ट ऑफिस शाखा डाकघर ग्राम चारवाही में हुए कई लाखों रूपयों की गबन मामले में आरोपी गिरफ्तार
मामले पर बालोद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर प्रकरण का मुख्य आरोपी को इंद्रपुरी भोपाल से किया गया गिरफ्तार
बालोद। फर्जी फिक्स डिपाजिट, पासबुक में फर्जी एन्ट्री कर, खाते से फर्जी पैसा आहरण कर किया था लाखों का गबन वर्तमान जांच में कुल 06 खाताधारको से कुल 6,08,705 रूपये का धोखाधड़ी / गबन करना
पाया गया है
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विकास कुमार सोनी पिता स्व. श्री एस. एल. सोनी उम्र 45 साल साकिन उप संभागीय निरीक्षक कार्यालय डाक उप संभाग बालोद के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 15 जनवरी 2021 से 20 जनवरी 2022 के मध्य पोस्ट आफिस शाखा डाकघर ग्राम चारवाही पदस्थ डाकपाल ओमेन्द्र कुमार साहू पिता सुखराम साहू ग्राम भोइनापार के द्वारा विभिन्न खाताधारको से उनके खाता में पैसा जमा न कर केवल उनके खाता के पास बुक में एन्ट्रीकर जमा किये गये रकम को शासकीय हिसाब में न लेकर अपने पास रख लेता था, आरोपी के द्वारा अपने शाखा के खाताधारको के खाता के प्रराम्भिक वर्तमान जांच पर कुल 10 खाता धारको से कुल 6,08,705 रू का धोखाधड़ी कर उनकी राशि को गवन करना पाये जाने की शिकायत पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 333 / 2022 धारा 420, 409, भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। बैंक के खाता धारकों की शिकायत की जांच जारी है तथा धोखाधड़ी की रकम लगभग 25 से 30 लाख तक पहुंचने की संभावना है।
उक्त अपराध की गंभिरता को देखते हुऐ पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री आनन्द छाबड़ा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्री हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वालोद श्री प्रतिक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार किया कर आरोपी डाकपाल ओमेन्द्र कुमार साहू पिता सुखराम साहू उम्र 29 वर्ष ग्राम भोइना पार थाना व जिला बालोद को इंद्रपुरी भोपाल को टीम जाकर कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।
आरोपी ने प्रराम्भिक पुछताछ में अपने बताया कि आरोपी अपने शाखा डाकरघर ग्राम चारवाही के विभिन्न खाताधारको के विभिन्न खाता से विभिन्न खाताधारको से उनके खाता में पैसा जमा न कर केवल उनके खाता के पास बुक में एन्ट्रीकर जमा किये गये रकम को शासकीय हिसाब में न लेकर अपने पास रख लेता था, व लोगो के पैसे को ऑनलाईन सेयर मार्केटिंग में पैसा लगाता था व खाताधारको के पैसों को हड़प कर खर्च कर दिया एवं पैसे के भरपाई करने के चक्कर में लाखों रूपयों का गवन कर लिया।
पोस्ट ऑफिस आरोपी डाकपाल के पतासाजी में प्रभारी थाना बालोद निरीक्षक श्री नवीन बोरकर, निरीक्षक सउनि देवनाथ ठाकुर, आरक्षक प्रवीण कुमार साहू, राधेश्याम पिस्दा, भोपसिंह साहू सायबर सेल बालोद से आरक्षक योगेश कुमार सिन्हा, मिथलेश यादव का सराहनीय भूमिका रहा।