Thu. Sep 19th, 2024

डौंडीलोहारा में हुआ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन, समापन पर पहुंची मंत्री अनिला का हुआ बैंड बाजे से स्वागत

डौंडीलोहारा। डौंडीलोहारा नगर पंचायत क्षेत्र में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया। जिसके समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग के मंत्री अनिला भेड़िया पहुंची। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने की। वहीं विशेष अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत विद्या शर्मा, मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा, हस्तीमल सांखला, गोपाल प्रजापति अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा, माधव गिरी गोस्वामी जनपद सदस्य, विकास लोढ़ा एवं समस्त पार्षद साथी अनीता साहू, सोहद्रा देवांगन, झुमुक कोसमा, अशोक चनाप, ममता शर्मा, दसोदा भुआर्य, रहिमत कोसमा, सुभद्रा टांडेकर उपस्थित रहे। मंत्री के आगमन पर जोर शोर से बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती भेड़िया ने शासन द्वारा शुरू किए गए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक योजना की सराहना की और कहा कि हमारे प्राचीन खेलों के संरक्षण को लेकर भूपेश सरकार ने यह अनूठा कदम उठाया है। लोग पुराने खेलों की ओर लौट रहे हैं।

नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने भी शासन की नरवा, गरवा, घुरवा योजना की तारीफ की। आयोजन में शिक्षा विभाग से स्वामी आत्मानंद स्कूल, बालक हायर सेकेंडरी स्कूल, कन्या मिडिल स्कूल, बालक प्राथमिक शाला, शासकीय प्राथमिक शाला टिकरापारा के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश प्रधान, उप अभियंता भानु प्रकाश घोष, पंकज चंद्राकर, अमित श्रीवास, महेंद्र साहू, भानु प्रकाश पटेल, रामयश पटेल, पुरुषोत्तम चंद्राकर, राम गुलाल सिन्हा, नीलकंठ पटेल, प्रकाश ठाकुर ,गोविंद उइके सहित सफाई कर्मियों व निर्णायकों का योगदान रहा। मंच संचालन ख़िलेश्वर गंजीर व एनुका सार्वा ने किया। मुख्य निर्णायक की भूमिका पीटीआई सर सौरव शर्मा , हेमंत साहू ने निभाई।

समस्त विजेता प्रतिभागियों को मंत्री अनिला भेड़िया ने पुरस्कृत किया। राजीव मितान क्लब के संरक्षक लोकेश्वरी गोपी साहू और अध्यक्ष नारायण सिन्हा व शोभा राजपूत कमलेश सिंह टाक सचिव व टीम ने मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर आगमन के लिए आभार जताते हुए सम्मानित किया। इसके पूर्व उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष व राजीव युवा मितान क्लब के संरक्षक लोकेश्वरी गोपी साहू थी। इस आयोजन में 14 तरह के लुप्त हो रहे खेलों को शामिल किया गया था। जिनमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उद्घाटन की अध्यक्षता नगर पंचायत उपाध्यक्ष विद्या शर्मा ने की। विशेष अतिथि स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य अनीता सिंग, बालक हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य वाईके दिल्लीवार, नगर पंचायत के पार्षद अनीता साहू, सोहद्रा देवांगन, रहिमत कोसमा, सोहद्रा टांडेकर, दसोदा भूआर्य, विकास लोढ़ा युवा नेता, मूलचंद शर्मा प्रांत अध्यक्ष वन कर्मचारी संघ, गोपी साहू नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, समस्त निर्णायक, शिक्षक शिक्षिकाएं प्रतिभागी और वरिष्ठ नागरिक की उपस्थिति रही।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page