वैष्णवी रानी का सपना साकार करेंगी विधायक, बोली मुख्यमंत्री से मिलेगी ये बेटी,,,,खास तोहफा भेंट करेगी भेंट मुलाकात में!

बेटी है तो कल है थीम पर किए जा रहे प्रयास को सराहा ,क्षेत्र के लिए बताई गौरव

सुप्रीत शर्मा/ कमलेश वाधवानी, बालोद। आखिरकार 3 साल की बच्ची वैष्णवी रानी यादव का सपना अपने “कका” मुख्यमंत्री से मिलने का साकार होने जा रहा है। शासन प्रशासन सहित स्वयं विधायक संगीता सिन्हा ने बेटी वैष्णवी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलवाने की तैयारी कर ली है। 20 सितंबर को मुख्यमंत्री का वैष्णवी के ही गांव जगन्नाथपुर संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में आगमन हो रहा है।

जहां आयोजन की तैयारी चल रही है। बीते माह वैष्णवी का वीडियो सोशल (इंटरनेट) मीडिया में काफी वायरल हुआ था। जनसंवाद, जनसंपर्क विभाग के विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट में वीडियो शेयर किए गए थे। तो मुख्यमंत्री के गांव आगमन की खबर मिलने के बाद से बच्ची उत्साहित है और मुख्यमंत्री से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रही। मामले की जानकारी मिलने के बाद विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि बेटी और उनके परिवार द्वारा किए जा रहे बेटी है तो कल है, का प्रयास सराहनीय है। समाज में लोगों का नजरिया बदलने के लिए इस तरह की कोशिश होनी चाहिए उन्होंने भी बेटी का वीडियो देखा था। काफी मोहक था हमारे मुख्यमंत्री बच्चों को काफी पसंद करते हैं। छत्तीसगढ़ वासियों ने उनका “कका” उपनाम दिया है। जो देशभर में चर्चित है। मुख्यमंत्री जी से भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान वह स्वयं बच्ची की मुलाकात मुख्यमंत्री से करवाएंगे। उन्होंने कहा कि हर साल दिवाली पर यादव परिवार द्वारा बेटियों के सम्मान में 5-5 दीपक वितरण कर बेटियों के सम्मान में जलाए जाते हैं। यह सराहनीय कदम है। बेटियों को बढ़ावा देने की जरूरत है। इस परिवार की सोच है कि बेटा पैदा होने पर जो खुशियां मनाते हैं वही खुशी बेटियों के पैदा होने पर भी लोगों को होनी चाहिए।

कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने भी की है मुख्यमंत्री से मिलवाने की तैयारी

कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशन पर अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने भी बच्ची वैष्णवी रानी यादव को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ग्राम आगमन पर मुलाकात कराने की तैयारी कर ली है। महिला बाल विकास विभाग से भी पर्यवेक्षक गण बच्ची से मिलने के लिए घर पहुंचे थे और उनसे बातचीत भी किए। वैष्णवी का नाम गांव के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में दर्ज है।

कका में तोर अगोरा में बैठे हों,,,, जल्दी आबे,,,,,

मुख्यमंत्री के आगमन के कुछ दिन पहले से बच्ची वैष्णवी का तीसरा वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह छत्तीसगढ़ी में मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए बोल रही थी कका में तोर अगोरा में बैठे हों, हमर गांव जगन्नाथपुर जल्दी आबे। इस संबंध में भी हमने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद शासन प्रशासन व विधायक ने बच्ची के सपने को साकार करने की ओर कदम बढ़ाया और 20 सितंबर को वैष्णवी की मुलाकात मुख्यमंत्री से होगी जिसका वह सपना संजोई है। इस दौरान वह सीएम (कका) को एक खास तोहफा भी देने वाली है।

इससे जुड़ी खबर देखें

You cannot copy content of this page