तृतीय सोपान निपुण जांच शिविर एवं हाइक व भ्रमण का हुआ आयोजन

बालोद। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ विकासखंड बालोद में विभिन्न विद्यालयों से आए 138 स्काउट गाइड व रोवर रेंजर के छात्र-छात्राएं दो दिवसीय तृतीय सोपान निपुण जांच शिविर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बालोद में हुआ।

प्रथम दिवस तृतीय सोपान के पाठ्यक्रम पश्चात जांच परीक्षा हुआ। जहां उपस्थित स्काउट गाइड को स्काउटिंग पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई एवं जांच परीक्षा आयोजित हुई। द्वितीय दिवस विकासखंड सचिव रुपेन्द्र सिन्हा एवं संयुक्त सचिव गायत्री साहू के मार्गदर्शन में हाइक के माध्यम से स्काउट गाइड व रोवर रेंजर 21 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल करकाभाट पहुंचे।

जहां सशस्त्र वाहिनी एवं स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वाधान में 50 पौधों के साथ वृक्षारोपण कर सशस्त्र बल को अपना स्काउटिंग प्रदर्शन दिखाया व 21 वी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल करकाभाट के कमांडेंट डीएस मरावी को मार्चपास्ट कर सलामी दी। तत्पश्चात 21वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट त्रिभुवन वासनिक के निर्देशन में सिपाहियों द्वारा स्काउट गाइड के बच्चों को मार्च पास्ट व बलवा ड्रिल का प्रदर्शन दिखाया गया।

पहली बार इस प्रकार के कार्यक्रम को देखकर बच्चे काफी प्रभावित हुए तथा उनमें देश के प्रति समर्पण की भावना जागृत हुई। भोजन पश्चात ग्राम करकाभाट में स्थित मां दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित बालोद का भ्रमण कर शक्कर बनने की पूरी प्रक्रिया को जाना। तृतीय सोपान निपुण जांच शिविर व वृक्षारोपण एवं हाईक करकाभाट कार्यक्रम में जिला संघ बालोद के मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर, राज्य संयुक्त सचिव सीमा साहू, जिला उपाध्यक्ष मधुमाला कौशल, दयालु राम पिकेश्वर जिला प्रशिक्षण आयुक्त भुवन लाल सिन्हा, वाई पी गांगुली, जिला सचिव अरविंद सोनी,मिलन सिन्हा, शिविर संचालक लीडर ट्रेनर केसरीन बेग (रेंजर), डी ओ सी द्वय अवधेश विश्वकर्मा एवं प्रेमलता चंद्राकर पूर्व जिला सचिव एल डी साहू (मुख्य संपादक- स्काउट समग्र) तथा स्थानीय संघ विकासखंड बालोद से वरिष्ठ गाइडर कमला वर्मा, के एल गजेंद्र सचिव गुरुर, नेम सिंह साहू सचिव डौंडी, भोलाराम साहू सचिव डौंडीलोहारा, सभी विकासखंड के संयुक्त सचिव एवं सहायक शिविर संचालक चित्रलेखा भट्ट, विवेक धुर्वे, लक्ष्मी चंद धनकर, तुलसी डोंगरे, तिलकेश्वरी कुर्रे,कौशल साहू,रामेश्वरी चौधरी,डीके साहू, दुर्गा सिन्हा, स्नेह लता ठाकुर, ईश्वरलाल लेंडिया, तबस्सुम शेख, बी एस लेंडिया तथा अन्य स्काउटर गाइडर एवं प्रभारी के की उपस्थिति व सफल मार्गदर्शन में आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद के प्राचार्य अरुण साहू का सानिध्य प्राप्त करते हुए सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन हेतु जिला संघ बालोद के अध्यक्ष सुभाष पुष्तकर (अधिवक्ता) एवं संपूर्ण जिला संघ ने बधाई प्रेषित की।

You cannot copy content of this page