किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा किसान मोर्चा जगन्नाथपुर में मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन

बालोद। जिला किसान मोर्चा बालोद द्वारा मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम में किसानों की समस्याओं को लेकर ग्राम जगन्नाथपुर में शांतिपूर्ण ज्ञापन सौंपेंगे। यदि प्रशासन ज्ञापन सौंपने की अनुमति नहीं देती तो मुख्यमंत्री का काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष तोमन साहू ने कहा चुनाव के पूर्व कांग्रेस द्वारा घोषणा की गई थी कि किसानों को 2 साल का बकाया बोनस देंगे लेकिन भूपेश सरकार द्वारा इसे नहीं दिया जा रहा है। साथ ही किसानों का गबन पैसा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक निपानी द्वारा अभी तक सभी किसानों को नहीं दिया गया व खाद लेने के दौरान ग्राम सोहतरा निवासी कृषक बंसी लाल साहू निधन परसोदा सोसायटी मे हो गया था। जिसकी मुआवजा राशि व बारदाने की बकाया राशि साथ ही गन्ना किसानों की पिछला 2020 -21 का ₹14 .25 पैसा व 2021-22 का 80 रुपया बकाया राशि आज तक अप्राप्त है। धान खरीदी प्रति एकड 1800 क्विंटल करने जैसे अनेक मांग लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा तोमन साहू ने दी।

You cannot copy content of this page