कहिए क्या तकलीफ है आपको? जिला प्रशासन बालोद के अनूठी पहल, कोई भी समस्या हो तो इन नंबर्स पर करें फोन, कॉल सेंटर के लिए नंबर जारी

बालोद जिला प्रशासन द्वारा आमलोगों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु की गई जिला स्तरीय कॉल सेंटर की स्थापना

आम लोगो से जुड़ी समस्याओं के त्वरित एवं समुचित निराकरण हेतु जिला प्रशासन की अभिनव पहल

बालोद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले के आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित एवं समुचित निराकरण हेतु जिला स्तरीय कॉल सेंटर की स्थापना की गई है। इसके अंतर्गत पेंशन, राशन एवं पंचायत विभाग से संबंधित समस्याओं के लिए 9098459392, राजस्व स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग से संबंधित समस्याओं के लिए 8305563846, बिजली एवं पानी से संबंधित समस्याओं के लिए 8871091943 एवं अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओं के निराकरण हेतु 8871091941 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि आम लोगो की समस्याओं के त्वरित एवं समुचित निराकरण हेतु जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल करते हुए जिला स्तरीय कॉल सेंटर की स्थापना की गई है। अब जिले के आमजन अपनी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित संपर्क नम्बर पर कॉल कर अपनी समस्याओं का त्वरित निराकरण कर सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय कॉल सेंटर के सुव्यवस्थित संचालन हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी निर्धारित की गई है।

ये प्रमुख खबर भी पढ़ें हैडिंग्स पर क्लिक करें

You cannot copy content of this page