थाई बॉक्सिंग में दुर्ग का रहा दबदबा
बालोद। 22वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता वर्ष 2022 बालोद में आयोजित फुटबाल बालक/बालिका 14 वर्ष थाई बक्सिंग बालक बालिका 17,19 वर्ष स्थाई बालक/बालिका 19 वर्ष, रस्साकसी बालक/बालिका 17,19 वर्ष जिला मुख्यालय बालोद में 11सितम्बर तक आयोजित है। 9 सितम्बर को टाउन हाल बालोद में आयोजित थाई बॉक्सिंग बालक/बालिका में दुर्ग जोन का दबदबा रहा।
सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान बालोद आयोजित लीग मैचों में रस्साकसी 17 वर्ष बालिका दुर्ग विरुद्ध रायपुर का मैच हुआ। जिसमें रायपुर जोन विजयी रहा। दूसरा मैच बिलासपुर विरुद्ध सरगुजा हुआ। विजेता बिलासपुर जोन रहा। तीसरा मैच दुर्ग विरुद्ध बस्तर, जिसमें बस्तर जोन विजयी रहा। चौथा मैच रायपुर विरुद्ध सरगुजा, इस मैच में रायपुर जोन विजयी रहा। रस्साकसी 17 वर्ष बालक पहला मैच दुर्ग विरुद्ध रायपुर, इस मैच में रायपुर जोन विजयी रहा। दूसरा मैच बिलासपुर विरुद्ध सरगुजा, जिसमें सरगुजा जोन विजयी रहा। तीसरा मैच दुर्ग विरुद्ध बस्तर, जिसमें दुर्ग जोन विजयी हुआ। रस्साकसी 19 वर्ष बालक का पहला मैच दुर्ग विरुद्ध रायपुर, जिसमे रायपुर जोन विजयी रहा। दुसरा मैच बिलासपुर विरुद्ध बस्तर का हुआ जिसमें बस्तर जोन विजयी रहा। तीसरा मैच सरगुजा विरुद्ध रायपुर का हुआ। जिसमें रायपुर जोन विजयी रहा। चौथा मैच दुर्ग विरुद्ध बिलासपुर का हुआ। जिसमें बिलासपुर विजयी रहा। पांचवा मैच सरगुजा विरुद्ध बस्तर जिसमें सरगुजा विजयी रहा। छठवा मैच रायपुर विरुद्ध बिलासपुर का हुआ। जिसमें रायपुर विजयी रहा। रस्साकसी 19 वर्ष बालिका का पहला मैच दुर्ग विरुद्ध रायपुर, जिसमें दुर्ग जोन विजयी रहा। दुसरा मैच बिलासपुर विरुद्ध बस्तर का हुआ जिसमें बिलासपुर जोन विजय रहा। तीसरा मैच सरगुजा विरुद्ध रायपुर का हुआ। जिसमे सरगुजा जोन विजयी रहा। चौथा मैच दुर्ग विरूद्ध बिलासपुर का हुआ जिसमे बिलासपुर विजयी रहा। पांचवा मंच सरगुजा विरुद्ध बस्तर जिसमें सरगुजा विजयी रहा। छठवां मैच रायपुर विरुद्ध बिलासपुर का हुआ। जिसमें बिलासपुर विजयी रहा। हाई स्कूल जुंगेरा में आयोजित फुटबाल लीग मैच बालक 14 वर्ष पहला मैच सरगुजा विरुद्ध दुर्ग का हुआ। जिसमे 1-0 गोल से सरगुजा जोन विजयी रहा। दुसरा मैच बस्तर विरुद्ध बिलासपुर का हुआ। जिसमें 3-0 गोल से बस्तर जोन विजयी रहा। तीसरा मैच रायपुर विरुद्ध बिलासपुर का हुआ जिसमे 10 गोल से रायपुर जोन विजयी रहा। चौथा मैच सरगुजा विरुद्ध बस्तर का हुआ। यह मैच ड्रा रहा। फुटबाल बालिका 14 वर्ष का पहला मैच बस्तर विरुद्ध बिलासपुर का हुआ जिसमे 9-0 गोल से बस्तर विजयी रहा। दूसरा मैच सरगुजा विरुद्ध दुर्ग का हुआ जिसमे 6-1 गोल से दुर्ग जोन विजयी रहा। तीसरा मैच रायपुर विरुद्ध बिलासपुर का हुआ। जिसमें 4-0 गोल से रायपुर विजयी रहा।