ब्रेकिंग – हाथी के हमले से बालोद जिले में 5 वी मौत, गुरुर के इस गांव में हुई घटना, पढ़िए मामला,,,,,

बालोद। बालोद जिले में हाथी के हमले से 5 वी मौत हो गई है। जहां विगत दिनों बालोद ब्लाक के ग्राम मुल्ले में एक हिंसक हाथी ने किसान रामजी को मौत के घाट उतारा था। तो अब एक घटना गुरुर ब्लाक के ग्राम सोहतरा में हुई है। जहां पर एक महिला मोतीन बाई पति स्व श्यामलाल नागवंशी पर हाथी ने हमला किया। जिससे महिला की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची है। वही ग्रामीणों को आगाह किया जा रहा है । जानकारी के मुताबिक यह भी वही हिंसक हाथी है जिसने मुल्ले में किसान की जान ली थी। 1 दिन पहले तक यह हाथी बालोद क्षेत्र के ग्राम बरही में था। लेकिन शाम से रात तक अंदरूनी रास्ते से चलते हुए यह गुरुर क्षेत्र में दाखिल हो गया और राजा राव पठार के पास मौजूद था। जिसके बाद यह वापस सोहतरा की ओर बढ़ा और यह घटना घटी। बताया जाता है कि महिला जंगल की ओर गई हुई थी। तभी उस पर हमला हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। डीएफओ आयुष जैन ने DailyBalodNews से बातचीत में घटना की पुष्टि की है।

जिले की ये खबर भी देखें

You cannot copy content of this page